---विज्ञापन---

गैजेट्स

OnePlus 15R लॉन्च: 7400mAh बैटरी वाले फ्लैगशिप फोन की इतनी है कीमत, जानें क्या है धांसू फीचर्स

OnePlus 15R भारत में लॉन्च हो चुका है और यह फोन परफॉर्मेंस, बैटरी और AI के मामले में सीधे फ्लैगशिप सेगमेंट को चुनौती देता है. Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट, 7400mAh की बड़ी बैटरी और OxygenOS 16 के स्मार्ट AI फीचर्स इसे उन यूजर्स के लिए खास बनाते हैं.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Dec 17, 2025 22:24
OnePlus 15R
OnePlus 15R से उठा पर्दा.

OnePlus 15R: OnePlus ने अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 15R को पेश कर दिया है. 15 सीरीज का यह दूसरा फोन होने के बावजूद, इसमें वही दम है जो आमतौर पर अल्ट्रा-प्रीमियम फोन्स में देखने को मिलता है. पावरफुल प्रोसेसर, बड़ी बैटरी, हाई-एंड डिस्प्ले और स्मार्ट AI फीचर्स के साथ OnePlus 15R सीधे उन यूजर्स को टारगेट करता है जो परफॉर्मेंस को सबसे ऊपर रखते हैं.

OnePlus 15R की कीमत

---विज्ञापन---

OnePlus 15R की कीमत की बात करें तो भारत में इसका 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 47,999 रुपये में उपलब्ध है. वहीं, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले नए मॉडल की कीमत 52,999 रुपये रखी गई है. स्मार्टफोन को चारकोल ब्लैक और मिंटी ग्रीन और पर्पल कलर ऑप्शन में उतारा गया है. ग्राहक इसे चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 4,000 रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं.

Snapdragon 8 Gen 5

---विज्ञापन---

OnePlus 15R दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 5 मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है. कंपनी के मुताबिक, इस चिपसेट को OnePlus और Qualcomm ने पिछले 24 महीनों में मिलकर खासतौर पर इस फोन के लिए ऑप्टिमाइज किया है. नतीजा यह है कि CPU परफॉर्मेंस 36 प्रतिशत तेज, GPU 11 प्रतिशत ज्यादा पावरफुल और AI परफॉर्मेंस 46 प्रतिशत तक बेहतर हो गई है. इसके साथ LPDDR5X Ultra RAM और UFS 4.1 स्टोरेज मिलती है, जिससे ऐप्स, गेम्स और डेटा ट्रांसफर बेहद फास्ट हो जाते हैं.

बैटरी

OnePlus 15R में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी दी गई है, जो किसी भी 15R मॉडल में पहली बार देखने को मिलती है. इसमें 7,400mAh की विशाल बैटरी दी गई है, जो भारी इस्तेमाल के बावजूद लंबा बैकअप देने का दावा करती है. चार्जिंग के लिए फोन में 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जिससे बड़ी बैटरी भी कम समय में चार्ज हो जाती है.

कूलिंग सिस्टम

इतने पावरफुल प्रोसेसर को ठंडा रखना भी जरूरी होता है, और OnePlus ने इस पर खास ध्यान दिया है. फोन में डिस्प्ले के नीचे Cryo Velocity Screen Cooler दिया गया है, जिसमें एयरोजेल का इस्तेमाल किया गया है, जिसे दुनिया का सबसे हल्का सॉलिड माना जाता है. इसके अलावा 5,704mm² का बड़ा 3D वेपर चैंबर भी दिया गया है, जिससे लंबे गेमिंग सेशन या हेवी टास्क के दौरान फोन गर्म नहीं होता.

डिस्प्ले

OnePlus 15R में 6.83 इंच का 1.5K LTPS AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्क्रीन की पीपीआई 450 है, जिससे टेक्स्ट और इमेज काफी शार्प दिखते हैं. यह डिस्प्ले 1,800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देता है और जरूरत पड़ने पर 1 निट तक भी जा सकता है. फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और अलग टच रिस्पॉन्स चिप दी गई है, जिससे 3,200Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलता है और गेमिंग के दौरान रिस्पॉन्स बेहद फास्ट रहता है.

कैमरा

OnePlus 15R में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो ऑटोफोकस के साथ आता है. पीछे की तरफ 50MP का मेन कैमरा है, जिसमें वही IMX906 सेंसर इस्तेमाल किया गया है जो OnePlus 15 में मिलता है. इसके साथ 112 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी दिया गया है. हार्डवेयर के साथ OnePlus का नया DetailMax Engine भी मिलता है, जिसमें Ultra Clear Mode, Clear Burst और Clear Night Engine शामिल हैं. इससे दिन, रात और मूवमेंट वाली तस्वीरों में बेहतर डिटेल और क्लैरिटी मिलती है.

OxygenOS 16 और AI

OnePlus 15R में OxygenOS 16 दिया गया है, जो अब पहले से ज्यादा स्मार्ट बन गया है. इसका केंद्र है Plus Mind फीचर. Plus Key दबाकर या तीन उंगलियों से ऊपर स्वाइप करके यूजर किसी भी ऑन-स्क्रीन जानकारी को Mind Space में सेव कर सकता है. खास बात यह है कि अब Google Gemini भी Mind Space से जुड़ गया है. यानी जो जानकारी आपने सेव की है, उसके आधार पर Gemini आपको पर्सनल सुझाव दे सकता है, जैसे ट्रैवल प्लान बनाना या किसी काम की पूरी तैयारी करना, वो भी एक ही कमांड में.

कुल मिलाकर क्या खास है OnePlus 15R में?

OnePlus 15R उन यूजर्स के लिए है जो फ्लैगशिप लेवल की परफॉर्मेंस चाहते हैं, लेकिन अल्ट्रा-प्रीमियम कीमत चुकाने के मूड में नहीं हैं. दमदार प्रोसेसर, बड़ी बैटरी, एडवांस कूलिंग, हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और स्मार्ट AI फीचर्स इसे सच मायनों में एक “वैल्यू फ्लैगशिप” बनाते हैं.

ये भी पढे़ं-JioFiber और JioAirFiber यूजर्स के लिए जरूरी खबर, मिनटों में ऐसे बदलें Wi-Fi पासवर्ड

First published on: Dec 17, 2025 10:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.