---विज्ञापन---

गैजेट्स

अब रोबोट्स भी करेंगे बॉक्सिंग, यूनिट्री का पहला ‘Robot Boxing Event’ जल्द होगा लाइव

चीनी रोबोटिक कंपनी यूनिट्री ने अपने ह्यूमनॉइड रोबोट G1 के लिए पहला रोबोट बॉक्सिंग इवेंट "Iron Fist King: Awakening" अनाउंस किया है। इस इवेंट में दो G1 रोबोट आपस में बॉक्सिंग करते दिखेंगे। हाल ही में जारी वीडियो में G1 ने इंसान और दूसरे रोबोट से मुकाबला किया, हालांकि उसकी मूवमेंट इंसानों जैसी स्मूद नहीं थी। इसमें यूनिट्री का एडवांस रोबोट H1 भी हिस्सा ले सकता है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 12, 2025 17:02

AI में लगातार बढ़ती तरक्की के साथ एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इंसानो को बॉक्सिंग रिंग में एक-दूसरे से भिड़ते तो सबने देखा होगा, लेकिन क्या आपने रोबोट को कभी बॉक्सिंग करते देखा है? जल्द ही ऐसा ही नजारा देखने को मिलेगा जहां इंसानो की जगह रोबोट लड़ेंगें। चीन की मशहूर रोबोटिक्स कंपनी Unitree ने अपने G1 ह्यूमनॉइड रोबोट के लिए पहला रोबोट बॉक्सिंग इवेंट ‘Iron Fist King: Awakening’ अनाउंस किया है।

रोबोट ने दिखाई अपनी फाइटिंग स्किल

हाल ही में यूनिट्री ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनका G1 रोबोट एक इंसान और फिर एक दूसरे G1 रोबोट से बॉक्सिंग करता नजर आता है। हालांकि रोबोट की मूवमेंट्स इंसानों की तरह स्मूथ नहीं हैं। G1 को बैलेंस बनाने में मुश्किल हो रही थी और उसके डॉजिंग मूव्स भी सीमित थे, लेकिन फिर भी ये टेक्नोलॉजी के लिहाज से एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

---विज्ञापन---

क्या है G1 ह्यूमनॉइड की खासियत?

Unitree का G1 एक छोटा ह्यूमनॉइड रोबोट है जिसकी लंबाई 4.33 फीट है। इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी जैसे 3D LiDAR, RealSense डेप्थ कैमरा और नॉइस कैंसिलिंग माइक्रोफोन लगे हैं। इसे पावर देने के लिए 9,000mAh की बैटरी दी गई है और इसमें ऑक्टा-कोर CPU भी है। इसके हाथ, पैर और धड़ में पावर्ड जॉइंट्स लगे हैं जो इसे मूव करने में मदद करते हैं।

कब और कौन होंगे मुकाबले में?

हालांकि यूनिट्री ने अभी तक इवेंट की फाइनल डेट नहीं बताई है, लेकिन कहा गया है कि ये अगले कुछ हफ्तों में होने वाला है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि सिर्फ G1 मॉडल ही भिड़ेंगे या कंपनी का एडवांस्ड मॉडल H1 (जिसकी लंबाई 5 फीट 11 इंच है) भी मुकाबले में शामिल होगा।

टेक्नोलॉजी की नई उड़ान

रोबोट्स की फाइटिंग भले ही अभी धीमी और थोड़ी अनाड़ी लगे, लेकिन यह एक बड़े बदलाव की शुरुआत है। भविष्य में रोबोट्स का इस्तेमाल सिर्फ इंडस्ट्रियल या रिसर्च वर्क तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि एंटरटेनमेंट की दुनिया में भी इनका बड़ा रोल हो सकता है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 12, 2025 05:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें