---विज्ञापन---

Nothing Phone (2): 12GB रैम के साथ Geekbench पर स्पॉट हुआ फोन (2), इस समर देगा दस्तक

Nothing Phone (2) On Geekbench: नथिंग फोन (2) मार्केट में जल्द दस्तक देने वला है। इसे पिछले साल लॉन्च हुए फोन (1) के सक्सेसर के तौर पर पेश किया जाएगा। ब्रांड ने खुलासा किया है कि फोन (2) हुड के तहत स्नैपड्रैगन 8-सीरीज प्रोसेसर द्वारा संचालित एक प्रीमियम पेशकश होगी। इस बीच अपकमिंग स्मार्टफोन को […]

Edited By : Sumit Kumar | May 17, 2023 07:00
Share :
Nothing Phone (2) On Geekbench

Nothing Phone (2) On Geekbench: नथिंग फोन (2) मार्केट में जल्द दस्तक देने वला है। इसे पिछले साल लॉन्च हुए फोन (1) के सक्सेसर के तौर पर पेश किया जाएगा। ब्रांड ने खुलासा किया है कि फोन (2) हुड के तहत स्नैपड्रैगन 8-सीरीज प्रोसेसर द्वारा संचालित एक प्रीमियम पेशकश होगी। इस बीच अपकमिंग स्मार्टफोन को गीकबेंच बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर स्पॉट किया गया है। जिससे इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का पता चलता है।

नथिंग फोन (2) को गीकबेंच पर स्पॉट (Nothing Phone (2) On Geekbench)

गीकबेंच डेटाबेस पर नथिंग फोन (2) को मॉडल नंबर A065 के साथ लिस्ट किया गया है। यह 2.5GHz पर क्लॉक किए गए तीन कोर, 1.8GHz पर चार कोर और 3.0GHz पर एक प्राइम कोर के साथ एक मदरबोर्ड कोडनेम ‘तारो’ (taro) के साथ दिखाई दिया। लिस्टिंग स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC से मेल खाती है और यह क्वालकॉम के एक कार्यकारी द्वारा गलती से उसी चिपसेट का खुलासा करने की पिछली रिपोर्ट के अनुरूप भी है। गीकबेंच पर यह 12 जीबी रैम के साथ नजर आया है। स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 13 ओएस पर चलेगा।

---विज्ञापन---

कैसा रहा परफॉर्मेंस?

गीकबेंच के सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट रिजल्ट में, नथिंग फोन (2) क्रमशः 1,253 और 3,833 अंक हासिल करने में सफल रहा।

ये भी पढ़ेंः 2000 हजार रुपये से कम में boAt की धांसू Smartwatch भारत में लॉन्च, जानें खासियत

---विज्ञापन---

संभावित स्पेसिफिकेशन्स

खबरों की मानें तो नथिंग फोन (2) का डिजाइन पुराने मॉडल जैसे रहने की उम्मीद है। इसमें एक ट्रांसपेरेंट बैक पैनल, एल्यूमीनियम फ्रेम और एलईडी लाइट लाइन्स जैसी फीचर्स होगी। स्मार्टफोन में FHD + 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज और 5,000mAh की बैटरी मिलने की संभावना है।

कब होगा लॉन्च?

कंपनी ने नथिंग फोन (2) को इस साल समर में लॉन्च किए जाने की पुष्टि पहले से ही कर दी गई है। ऐसे में उम्मीद है कि स्मार्टफोन को जून और अगस्त के बीच पेश किया जा सकता है। फिलहाल, ब्रांड की ओर से इसकी सटीक लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया गया है।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: May 17, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें