---विज्ञापन---

लॉन्च से पहले Nothing Phone (2) के स्पेसिफिकेशन लीक, इस दिन दे सकता है दस्तक

Nothing Phone (2): नथिंग अपने फोन (2) को मार्केट में पेश करने की तैयारी पर काम कर रहा है। कहा जा रहा है कि फोन जल्द ही दस्तक दे सकता है। हालांकि, अभी तक इसकी सटीज लॉन्चिंग डेट सामने नहीं आई है। नथिंग फोन (2) को नथिंग फोन (1) के सक्सेसर के तौर पर पेश […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: May 8, 2023 15:37
Share :
Nothing Phone (2)

Nothing Phone (2): नथिंग अपने फोन (2) को मार्केट में पेश करने की तैयारी पर काम कर रहा है। कहा जा रहा है कि फोन जल्द ही दस्तक दे सकता है। हालांकि, अभी तक इसकी सटीज लॉन्चिंग डेट सामने नहीं आई है। नथिंग फोन (2) को नथिंग फोन (1) के सक्सेसर के तौर पर पेश किया जाएगा। इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर मिलने की संभावना है। लॉन्च से पहले फोन (2) के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन लीक के जरिए सामने आ गए हैं।

हाल के एक टीजर वीडियो देखने से लगता है कि थिंग फोन (2) का डिजाइन फोन (1) के समान होगा। फोन में ग्लास बैक होगा, और इसके फ्रेम मूल मॉडल के समान एल्यूमीनियम से बने हो सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः पुराने फोन बदलने पर 21,750 रुपये तक की छूट! iQOO Neo 7 5G को बेहद सस्ते में ले जाएं घर

Nothing Phone (2): संभावित स्पेसिफिकेशन

इंटरनेट पर लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स से पता चलता है कि फोन (2) में FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.55-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के आ सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें OIS और दो अन्य सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलने की संभावना है। हैंडसेट स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा और यह 8GB या 12GB LPDDR5 रैम और 128GB या 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आ सकता है।

स्मार्टफोन को फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ पेश किए जाने की संभावना है। इसके साथ स्टीरियो स्पीकर और NFC का भी भी सपोर्ट मिल सकता है। कुल मिलाकर नथिंग फोन (2) भी पुराने मॉडल की तरह धांसू फीचर्स से लैस हो सकता है।

ये भी पढ़ेंः Lava Agni 2 5G की लॉन्च से पहले कीमत लीक, मिलेगा 50MP कैमरा और 44W की चार्जिंग!

Nothing Phone (2): लॉन्चिंग डेट और कीमत

संभावना है कि कंपनी फोन (2) को भारत में 19 जुलाई 2023 को पेश कर सकती है। इसकी शुरुआती कीमत 39,990 रुपये होने की उम्मीद है। इसका बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ दस्तक दे सकता है। फोन को दो कलर ऑप्शन ऑप्शन्स ब्लैक और गोल्ड में पेश किया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं 

First published on: May 08, 2023 01:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें