Nothing Phone 2 Launching Today in India: भारत में आज यानी 11 जुलाई को नथिंग फोन 2 लॉन्च किया जाएगा। ये फोन पिछले काफी समय लीक के माध्यम से सुर्खियों में है। नथिंग फोन 2 लॉन्च के लिए तैयार है और इसकी पैकेजिंग की लाइव इमेज ऑनलाइन लीक से सामने आई है। आइए लीक इमेज और स्पेक्स के बारे में जानते हैं।
Nothing Phone 2 की पोस्ट लीक
एक ट्विटर पोस्ट में टिपस्टर TechDocterz ने नथिंग फोन 2 की कुछ व्यावहारिक इमेज शेयर की है। साथ में फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स को लेकर भी संकेत दिया है। कुछ फीचर्स के बारे में कंपनी की ओर से पहले ही पुष्टी कर दी गई है।
Nothing Phone 2 के स्पेसिफिकेशन्स
नथिंग फोन (2) में 6.7 इंच का फुल-एचडी + डिस्प्ले होगा। बताया जा रहा है कि ये फोन स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC द्वारा संचालित होगा। इसमें 4,700mAh की बैटरी होगी। इस फोन में 12GB तक रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगा। ये एंड्रॉइड 13-आधारित नथिंग ओएस 2.0 चलाएगा।
Nothing Phone (2) Retail unit unboxed.
---विज्ञापन---– Smartphone (Slightly Curved Back)
– SIM Eject Pin
– 1m Type-C to Type-C Charging Cable
– Safety Information & Warranty Card#Nothing #NothingPhone2 https://t.co/NOGvgaQ1nL pic.twitter.com/1G0ZcIl1Lo— 🇮🇳 TechDocterz 🇮🇳 (@TechDocterz) July 9, 2023
इस फोन के बैक पैनल में 50-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड यूनिट और 50-मेगापिक्सल के प्राथमिक सोनी IMX890 सेंसर है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। नथिंग फोन 2 पारदर्शी रियर केस और घुमावदार किनारों के साथ सफेद और गहरे भूरे रंग में आएगा। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और एल्यूमीनियम मिड-फ्रेम फीचर्स हैं।
Nothing Phone (2) की कीमत
नथिंग फोन (2) में बेहतर एलईडी लाइटिंग के साथ अपडेटेड ग्लिफ इंटरफेस मिलने की भी बात कही गई है। हालांकि, कंपनी ने नथिंग फोन की कीमत की डिटेल्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन पहले ये बताया जा रहा है कि फोन करीब 42 हजार रुपये या 43 हजार रुपये होने की संभावना है।