---विज्ञापन---

मुकेश अंबानी ने Jio-Disney मर्जर के बाद जारी किए नए प्लान, कीमत देख फैंस हुए गदगद

JioStar New Subscription Plans: मुकेश अंबानी ने Jio-Disney मर्जर के बाद अपने यूजर्स के लिए नए प्लान जारी किए हैं। खास बात यह है कि इसकी शुरुआती कीमत 15 रुपये प्रति माह है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 19, 2024 13:11
Share :
JioStar New Subscription Plans

JioStar New Subscription Plans: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्वामित्व वाली OTT स्ट्रीमिंग सर्विस JioCinema ने हाल ही में वॉल्ट डिज्नी के हॉटस्टार प्लेटफॉर्म के साथ अपना मर्जर पूरा किया है, जिससे JioStar नाम से एक नया प्लेटफॉर्म जल्द शुरू होने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहा है। मर्जर के बाद, Jio-Disney जॉइंट वेंचर्स ने अपनी नई वेबसाइट Jiostar.com पर अपने कई एंटरटेनमेंट ऑफर्स के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान्स की घोषणा की है।

Jiostar.com वेबसाइट पर लिस्टेड सुब्स्क्रिप्शन्स या पैक, स्टैंडर्ड डेफिनिशन (SD) और हाई डेफिनिशन (HD) में स्प्लिट किए हैं, जिसमें सबसे सस्ता पैक केवल 15 रुपये हर महीने की कीमत पर शुरू हो जाता है। चलिए इसके नए प्लान्स पर एक नजर डालते हैं…

---विज्ञापन---

हिंदी पैक

स्टार वैल्यू पैक हिंदी: 59 रुपये प्रति माह
स्टार प्रीमियम पैक हिंदी: 105 रुपये प्रति माह

---विज्ञापन---

किड्स पैक

डिज्नी किड्स पैक: 15 रुपये प्रति माह
डिज्नी हंगामा किड्स पैक: 15 रुपये प्रति माह

मराठी पैक

स्टार वैल्यू पैक मराठी: 67 रुपये प्रति माह
स्टार प्रीमियम पैक मराठी: 110 रुपये प्रति माह

ओडिया पैक

स्टार वैल्यू पैक ओडिया मिनी 15 रुपये प्रति माह
स्टार वैल्यू पैक ओडिया: 65 रुपये प्रति माह
स्टार प्रीमियम पैक ओडिया: 105 रुपये प्रति माह

बंगाली पैक

स्टार वैल्यू बंगाली: 65 रुपये प्रति माह
स्टार प्रीमियम बंगाली: 110 रुपये प्रति माह

तेलुगु पैक

स्टार वैल्यू पैक तेलुगु: 81 रुपये प्रति माह
स्टार वैल्यू पैक हिंदी तेलुगु: 81 रुपये प्रति माह
स्टार वैल्यू पैक तेलुगु मिनी: 70 रुपये प्रति माह

कन्नड़ पैक

स्टार वैल्यू पैक कन्नड़ मिनी: 45 रुपये प्रति माह
स्टार वैल्यू पैक कन्नड़: 67 रुपये प्रति माह
स्टार वैल्यू पैक हिंदी कन्नड़: 67 रुपये प्रतिमाह

ये भी पढ़ें : WhatsApp पर कॉल रिकॉर्डिंग संभव, 90% लोग नहीं जानते होंगे ये ट्रिक, देखें प्रोसेस

बच्चों का HD पैक

डिज्नी   किड्स पैक HD: 18 रुपये प्रति माह
डिज्नी हंगामा किड्स पैक HD: 18 रुपये प्रति माह

हिंदी HD पैक

स्टार वैल्यू पैक लाइट HD: 88 रुपये प्रति माह
स्टार प्रीमियम पैक लाइट HD: 125 रुपये प्रति माह

मराठी HD पैक

स्टार वैल्यू पैक मराठी लाइट HD: 99 रुपये प्रति माह

रिलायंस की Jiostar में बड़ी हिस्सेदारी

रिलायंस जियो के JioCinema का हाल ही में वॉल्ट डिज़नी के स्वामित्व वाले डिज्नी हॉटस्टार के साथ मर्जर हुआ है, जिसमें मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने नए OTT प्लेटफॉर्म, Jiostar.com में 46.82% की बड़ी हिस्सेदारी हासिल की है। डिज़नी हॉटस्टार की 36.84% हिस्सेदारी है, जबकि वायकॉम 18 के पास 16.34% हिस्सेदारी है। मुकेश अंबानी की पत्नी, नीता अंबानी नए प्लेटफॉर्म की अध्यक्ष हैं, जिसका उद्देश्य भारत में सस्ती कीमत पर हाई क्वालिटी OTT कंटेंट लाना है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 19, 2024 01:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें