---विज्ञापन---

गैजेट्स

Motorola Razr 60: सबसे सस्ता Foldable Phone लॉन्च, जून में बिक्री शुरू; जानें कीमत और खासियत

Motorola Razr 60 Launch Price: मोटोरोला ने एक सस्ता फोल्डेबल फोन भारत में लॉन्च कर दिया है, जो कम कीमत में अधिक फीचर्स और खासियत के साथ है। आइए मोटोरोला रेजर 60 की कीमत, सेल डेट, उपलब्धता और खासियत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Author Edited By : Simran Singh Updated: May 28, 2025 13:32
Motorola Razr 60 | Motorola Razr 60 price | Moto Razr 60 | Motorola | foldable phone
Motorola Razr 60 लॉन्च

Motorola Razr 60 Launch Price in India: भारतीय बाजार में सस्ता फोल्डेबल फोन लॉन्च हो चुका है। दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने रेजर 60 को भारत में लॉन्च कर दिया है। बेहतरीन फीचर्स और खासियत के साथ आने वाला मोटोरोला रेजर 60, एक अच्छा फ्लिप फोन बताया जा रहा है। जून में इसे खरीदने के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा। आइए पहले मोटोरोला ने रेजर 60 की कीमत, सेल डेट, उपलब्धता, कैमरा, बैटरी और अन्य फीचर्स के बारे में जान लेते हैं।

Motorola Razr 60 Price 

भारत में मोटोरोला रेजर 60 को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस फोल्डेबल फोन की कीमत 49,999 रुपये है। स्मार्टफोन को तीन कलर और फिनिश ऑप्शन्स के साथ पेश किया गया है। पैनटोन लाइटेस्ट स्काई कलर ऑप्शन में मार्बल फिनिश है। जबकि, पैनटोन जिब्राल्टर सी कलर फैब्रिक फिनिश और वेगन लेदर रियर पैनल फिनिश के साथ पैनटोन स्प्रिंग बड शेड कलर है।

---विज्ञापन---

Motorola Razr 60 Sale Date & Availability

मोटोरोला रेजर 60 की पहली सेल 4 जून बुधवार को दोपहर 12 बजे होगी। इस फोन को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं। बिक्री के लिए मोटो रेजर 60 फोन फ्लिपकार्ट और मोटोरोला इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। चुनिंदा रिटेल स्टोर पर इस फोन को बेचा जाएगा।

ये भी पढ़ें- Realme GT 7T और GT 7 भारत में लॉन्च; सेल डेट, कीमत और उपलब्धता से लेकर जानें सब कुछ

---विज्ञापन---

Motorola Razr 60 Specifications

मोटोरोला रेजर 60 में 6.9 इंच का pOLED मेन डिस्प्ले है। जबकि, इसका कवर डिस्प्ले 3.6 इंच का pOLED है। बाहरी डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस है। डस्ट और पानी से बचाव के लिए ये फ्लिप फोन IP48 रेटिंग के साथ है। इस फोन में पावरफुल Dimensity 7400X चिपसेट प्रोसेसर है, जो फोन के यूज को और बेहतरीन बनाने में मदद कर सकता है।

Moto Razr 60 Camera and Battery

कैमरे की बात करें तो मोटोरोला रेजर 60 में डुअल रियर कैमरा है जो 50 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल के साथ है। इसके फ्रंट में वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल कैमरा है। बैटरी की बात करें तो मोटो रेजर 60 में 4500 mAh की बैटरी है। इस फोन के साथ 30W टर्बो पावर चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

ये भी पढ़ें- Cybersecurity Tips: हैकर्स और स्कैमर्स से रखना है पर्सनल डेटा सुरक्षित? अपनाएं ये 7 साइबर सुरक्षा टिप्स

First published on: May 28, 2025 01:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें