Motorola Edge 70: मोटोरोला जल्द ही भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. माना जा रहा है कि इस फोन का नाम Motorola Edge 70 हो सकता है. हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. इसी बीच इसके कुछ रेंडर्स सामने आए हैं, जिनमें फोन को ग्रीन कलर वेरिएंट में देखा गया है.
हो सकता है Motorola X70 Air
रिपोर्ट्स की मानें तो यह नया फोन हाल ही में टीज किए गए Motorola X70 Air का ग्लोबल वर्ज़न भी हो सकता है. दिलचस्प बात यह है कि इसकी सीधी टक्कर हाल में लॉन्च हुए iPhone Air से मानी जा रही है. बताया जा रहा है कि यह मोटोरोला का पहला अल्ट्रा-थिन स्मार्टफोन होगा. अक्सर स्मार्टफोन कंपनियां अलग-अलग मार्केट में एक ही डिवाइस को अलग नाम से पेश करती हैं, इसलिए माना जा रहा है कि Motorola Edge 70 और Motorola X70 Air दरअसल एक ही फोन हो सकते हैं.
A new way to power through.
— Motorola India (@motorolaindia) October 1, 2025
Work, play, and create without boundaries — the possibilities are endless. pic.twitter.com/aI2Ku8syNf
कलर वेरिएंट्स और डिजाइन
फिलहाल यह साफ नहीं है कि फोन कितने कलर वेरिएंट्स में लॉन्च होगा. उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इसे 3 या 4 कलर ऑप्शंस के साथ पेश करेगी. इनमें से दो कलर्स के नाम- लिली पैड ग्रीन और गैजेट ग्रे बताए जा रहे हैं. डिजाइन की बात करें तो कैमरा मॉड्यूल और Moto AI बटन में कलर वेरिएंट के हिसाब से बदलाव देखने को मिल सकता है.
पहले लॉन्च हुआ Motorola Edge 60
इससे पहले मोटोरोला ने जून 2025 में Motorola Edge 60 को बाजार में उतारा था. यह फोन 12GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आया था. इसमें पावरफुल Dimensity 7400 प्रोसेसर और 6.67 इंच का 1.5K pOLED डिस्प्ले दिया गया था, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz था.
Exclusive✨🔥
— Aryan Agrawal (@techaryan2610) September 30, 2025
Motorola Edge 70 First Look is Here❗#Motorola #MotorolaEdge70 #MotoEdge70 #Edge70 pic.twitter.com/y2WenTiL0M
शानदार कैमरा और बैटरी फीचर्स
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए Edge 60 में 50MP का मेन कैमरा, 50MP का ऑटोफोकस कैमरा और 10MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया था. सेल्फी के लिए फोन में 50MP फ्रंट कैमरा मौजूद था. बैटरी की बात करें तो इसमें 5500mAh बैटरी दी गई थी, जो 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती थी. इसके अलावा फोन IP68 + IP69 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ लॉन्च हुआ था.
अब देखने वाली बात यह होगी कि Motorola Edge 70 या X70 Air किन नए फीचर्स के साथ आता है और क्या यह वाकई iPhone Air को टक्कर दे पाएगा.