---विज्ञापन---

गैजेट्स

iPhone Air को टक्कर देगा Motorola का थिनेस्ट फोन, लीक्स में दिखा लुक, देखें फीचर्स और लॉन्च डिटेल्स

मोटोरोला जल्द लॉन्च अपना नया अल्ट्रा-थिन स्मार्टफोन करने वाला है. इसके लीक्स से इसके डिजाइन का पता चला है. तो आइए जानते हैं जानें इसके डिजाइन, कलर ऑप्शन और फीचर्स की पूरी डिटेल.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Oct 1, 2025 16:25
Motorola का थिनेस्ट फोन होगा लॉन्च.
Motorola का थिनेस्ट फोन होगा लॉन्च. (News 24 GFX)

Motorola Edge 70: मोटोरोला जल्द ही भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. माना जा रहा है कि इस फोन का नाम Motorola Edge 70 हो सकता है. हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. इसी बीच इसके कुछ रेंडर्स सामने आए हैं, जिनमें फोन को ग्रीन कलर वेरिएंट में देखा गया है.

हो सकता है Motorola X70 Air

रिपोर्ट्स की मानें तो यह नया फोन हाल ही में टीज किए गए Motorola X70 Air का ग्लोबल वर्ज़न भी हो सकता है. दिलचस्प बात यह है कि इसकी सीधी टक्कर हाल में लॉन्च हुए iPhone Air से मानी जा रही है. बताया जा रहा है कि यह मोटोरोला का पहला अल्ट्रा-थिन स्मार्टफोन होगा. अक्सर स्मार्टफोन कंपनियां अलग-अलग मार्केट में एक ही डिवाइस को अलग नाम से पेश करती हैं, इसलिए माना जा रहा है कि Motorola Edge 70 और Motorola X70 Air दरअसल एक ही फोन हो सकते हैं.

---विज्ञापन---

कलर वेरिएंट्स और डिजाइन

फिलहाल यह साफ नहीं है कि फोन कितने कलर वेरिएंट्स में लॉन्च होगा. उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इसे 3 या 4 कलर ऑप्शंस के साथ पेश करेगी. इनमें से दो कलर्स के नाम- लिली पैड ग्रीन और गैजेट ग्रे बताए जा रहे हैं. डिजाइन की बात करें तो कैमरा मॉड्यूल और Moto AI बटन में कलर वेरिएंट के हिसाब से बदलाव देखने को मिल सकता है.

---विज्ञापन---

पहले लॉन्च हुआ Motorola Edge 60

इससे पहले मोटोरोला ने जून 2025 में Motorola Edge 60 को बाजार में उतारा था. यह फोन 12GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आया था. इसमें पावरफुल Dimensity 7400 प्रोसेसर और 6.67 इंच का 1.5K pOLED डिस्प्ले दिया गया था, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz था.

शानदार कैमरा और बैटरी फीचर्स

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए Edge 60 में 50MP का मेन कैमरा, 50MP का ऑटोफोकस कैमरा और 10MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया था. सेल्फी के लिए फोन में 50MP फ्रंट कैमरा मौजूद था. बैटरी की बात करें तो इसमें 5500mAh बैटरी दी गई थी, जो 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती थी. इसके अलावा फोन IP68 + IP69 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ लॉन्च हुआ था.

अब देखने वाली बात यह होगी कि Motorola Edge 70 या X70 Air किन नए फीचर्स के साथ आता है और क्या यह वाकई iPhone Air को टक्कर दे पाएगा.

First published on: Oct 01, 2025 04:25 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.