---विज्ञापन---

MWC इवेंट में होगी Smartphones की बारिश, जानें क्या कुछ रहेगा खास

Mobile World Congress 2024: दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल इवेंट जल्द ही शुरू होने जा रहा है जिसमें नथिंग से लेकर Xiaomi तक कई कंपनियां अपने धांसू फोन्स लॉन्च करने को तैयार हैं। आइये जानते हैं इस इवेंट में क्या कुछ खास रहेगा।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 22, 2024 09:20
Share :
Mobile World Congress 2024

Mobile World Congress 2024: MWC यानी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल इवेंट है जो स्पेन में 26 फरवरी से शुरू होने जा रहा है और यह 29 फरवरी तक चलेगा। इस इवेंट के दौरान मोबाइल कंपनियां अपने नए फोन और नई तरह की टेक्नोलॉजी को शोकेस करेंगी। यह इवेंट अब कुछ ही दिन दूर है और कुछ ब्रांड्स ने उन प्रोडक्ट्स को टीज करना शुरू कर दिया है जिन्हें वे साल के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी इवेंट में पेश करेंगे। इसके बाद इन प्रोडक्ट्स को अन्य देशों में पहुंचाया जाएगा। इवेंट से पहले ही ऐसे कुछ प्रोडक्ट्स की लिस्ट सामने आ गई है जो इस इवेंट में लॉन्च हो सकते हैं। आइये इन प्रोडक्ट्स के बारे में जानते हैं।

इवेंट में क्या कुछ रहेगा खास

नथिंग फोन 2ए भारतीय बाजार में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसकी घोषणा ब्रांड पहले ही कर चुका है लेकिन, डिवाइस को सबसे पहले MWC इवेंट में पेश किया जाएगा, जो अगले हफ्ते शुरू होगा। हालांकि अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि ब्रांड का नया 5G मिड-रेंज फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रो चिपसेट के साथ आएगा या कंपनी स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का यूज करेगी। एक वीडियो से पता चलता है कि नथिंग फोन 2ए का डिजाइन पिछले मॉडल्स की तुलना में अलग होगा। साथ ही ऐसा भी कहा जा रहा है कि हैंडसेट नथिंग फोन (1) से सस्ता होगा, जो अभी 30,000 रुपये से कम में बिक रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : Water Damage से फोन को बचाने के 4 तरीके

आ रहा Xiaomi 14 Ultra

Xiaomi 14 Ultra को भी आने वाले दिनों में शोकेस किया जाएगा और डिवाइस को 25 फरवरी को ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा। यह कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन होगा, जो सीधे तौर पर वनप्लस 12 और आईफोन 15 जैसे फोन को टक्कर देगा। Xiaomi द्वारा X पर शेयर किए गए टीजर में एक नया रोबोट वैक्यूम क्लीनर, एक कार, एक स्मार्टवॉच भी दिख रही है इसे भी कंपनी इवेंट में पेश कर सकती है।

---विज्ञापन---

Sony Xperia 1 VI

एक तरफ तो ऐसा लगता है मानो सोनी, स्मार्टफोन मार्केट से बाहर निकल गया है लेकिन बावजूद इसके कंपनी फिर एक बार हाई-एंड फोन लाने की तैयारी कर रही है। MWC 2024 में, कंपनी द्वारा लेटेस्ट Xperia 1 VI (मार्क 6) को पेश करने की उम्मीद है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा।

आ रहे नोकिया समेत ये Phones

MWC 2024 में नोकिया-ब्रांडेड और HMD-ब्रांडेड स्मार्टफोन भी देखने को मिल सकते हैं, जिसकी झलक कंपनी पहले ही दे चुकी है। अन्य डिवाइस की बात करें तो इस इवेंट में टेक्नो फैंटम वी फोल्ड 2, ऑनर मैजिक 6, रियलमी जीटी 5 प्रो जैसे फोन भी शोकेस किए जा सकते हैं। दूसरी तरफ मोटोरोला अपने नए फोल्डेबल और अन्य डिवाइस पेश करने का प्लान कर रहा है।

स्मार्टवॉच भी होगी लॉन्च

स्मार्टफोन्स के अलावा, इस इवेंट में वनप्लस वॉच 2 का लॉन्च भी देखने को मिलेगा, जो कंपनी की दूसरी स्मार्टवॉच होगी। वनप्लस द्वारा जारी किए गए टीजर वीडियो में डिजाइन की पहली झलक सामने आ गई है जिससे ये साफ़ हो गया है कि आपको इसमें अभी भी पिछले वर्जन की तरह एक गोल डायल मिलने वाला है।

ये भी पढ़ें : ये तीन Old Flagship Phone बचा सकते हैं आपके हजारों रुपये

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Feb 22, 2024 09:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें