---विज्ञापन---

Microsoft ने लॉन्च की Bing Chat Enterprise सर्विस, कंपनियों को होगा ये बड़ा फायदा

Bing सर्च रिजल्ट्स में ChatGPT एम्बेड करने के बाद बाद अब Microsoft ने बिंग चैट एंटरप्राइज़ (Bing Chat Enterprise) की शुरुआत करने की घोषणा की है। इस सर्विस के जरिए कंपनियों को काम के लिए AI सुविधा युक्त चैट सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कारोबारी डेटा सुरक्षित भी रहेगा। […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Jul 21, 2023 16:08
Share :
Microsoft, AI Tools, Microsoft 365, Gadget News, Gadget News Hindi

Bing सर्च रिजल्ट्स में ChatGPT एम्बेड करने के बाद बाद अब Microsoft ने बिंग चैट एंटरप्राइज़ (Bing Chat Enterprise) की शुरुआत करने की घोषणा की है। इस सर्विस के जरिए कंपनियों को काम के लिए AI सुविधा युक्त चैट सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कारोबारी डेटा सुरक्षित भी रहेगा। इस दौरान जानकारियों का आदान-प्रदान भी सुरक्षित रहता है और कारोबारी ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ जवाबों, बेहतर कुशलता और रचनात्मकता के नए तरीकों तक पहुंच मिलती है।

माइक्रोसॉफ्ट के अधिकारियों ने बताया कि बिंग चैट एंटरप्राइज़ प्रीव्यू में उन संगठनों के लिए बिना किसी शुल्क उपलब्ध होगा जिनके पास माइक्रोसॉफ्ट 365 E5, E3, बिज़नेस प्रीमियम और बिज़नेस स्टैंडर्ड का लाइसेंस होगा। भविष्य में हम बिंग चैट एंटरप्राइज़ को व्यक्तिगत सब्सक्रिप्शन के तौर पर 5 डॉलर प्रति उपयोगकर्ता प्रति महीने की दर पर उपलब्ध कराएंगे।

यह भी पढ़ें: अब Twitter पर जॉब भी सर्च कर पाएंगे, मिलेगी LinkedIn को कड़ी टक्कर

माइक्रोसॉफ्ट 365 कोपायलट (Microsoft 365 Copilot) की कीमतों की घोषणा

इसके साथ ही कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट 365 कोपायलट सब्सक्रिप्शन चार्जेज भी अनाउंस कर दिए हैं। दी गई जानकारी के अनुसार सामान्य तौर पर उपलब्ध होने पर यह माइक्रोसॉफ्ट 365 E5, E3, बिज़नेस स्टैंडर्ड और बिज़नेस प्रीमियम ग्राहकों के लिए 30 डॉलर प्रति उपयोगकर्ता प्रति माह के दर पर उपलब्ध होगा।

क्या लाभ होगा माइक्रोसॉफ्ट 365 कोपायलट से

जहां कुछ जेनेरेटिव एआई ऐप्लिकेशन, रियल-टाइम ट्रांसक्रिप्शन या कॉपीराइटिंग जैसी सिर्फ एक क्षमता पर ध्यान केंद्रित करते हैं, वहीं माइक्रोसॉफ्ट 365 कोपायलट का इस्तेमाल करके आप अपने कमांड से हज़ारों चीज़ें कर सकते हैं। अपने डॉक्यूमेंट्स, ईमेल, कैलेंडर, चैट, मीटिंग और संपर्कों जैसे कारोबारी डेटा में मूलभूत जवाबों को जुटाकर और अपने काम के संदर्भ से उन्हें मिलाकर यानी आप अभी किस मीटिंग में है, किसी विषय पर भेजे गए और मिले ईमेल, पिछले हफ्ते किए गए चैट, कोपायलट आपके सवालों के बेहतर, कहीं अधिक उपयोगी और काम आने वाले जवाब उपलब्ध कराता है।

यह भी पढ़ें: फैमिली या दोस्तों की पूरी पल्टन से एक साथ कर सकेंगे वीडियो कॉल पर बात, WhatsApp पर आया कमाल का फीचर

इसके अलावा, माइक्रोसॉफ्ट 365 कोपायलट उन ऐप्लिकेशन में उपलब्ध होता है जिनका इस्तेमाल लाखों लोग हर दिन करते हैं। कोपायलट वर्ड में आपकी रचनात्मकता की शुरुआत करता है, एक्सेल में डेटा का विश्लेषण करता है, पावरपॉइंट में प्रेज़ेंटेशन डिज़ाइन करता है, आउटलुक इनबॉक्स में जवाब तैयार करता है, टीम्स में मीटिंग का सार तैयार करता है – भले ही आपने मीटिंग में हिस्सा लिया हो या नहीं- इसके अलावा आप और भी बहुत कुछ कर सकते हैं।

Microsoft AI Cloud Partner Program भी हुआ लॉन्च

माइक्रोसॉफ्ट इंस्पायर की एक अन्य उपलब्धि के अंतर्गत पार्टनर प्रोग्राम की नई पीढ़ी माइक्रोसॉफ्ट एआई क्लाउड पार्टनर प्रोग्राम (The new Microsoft AI Cloud Partner Program) भी लॉन्च किया गया। माइक्रोसॉफ्ट एआई क्लाउड पार्टनर प्रोग्राम, पूरी पार्टनर लाइफसाइकल का इस्तेमाल करता है जिसमें ऑनबोर्डिंग, स्किलिंग, गो-टू-मार्केट, इंसेंटिव और को-सेलिंग जैसे सभी चरण शामिल हैं। पार्टनर्स को पिछले प्रोग्राम का लाभ मिलता रहेगा और इसके साथ-साथ उन्हें एआई से संबंधित नई पेशकशें और फायदे भी मिलेंगे। नए प्रोग्राम का रुख करने के लिए पार्टनर को अलग से कोई कदम उठाने की ज़रूरत नहीं होगी।

First published on: Jul 21, 2023 04:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें