---विज्ञापन---

गैजेट्स

M4 MacBook Air Vs M3 MacBook Air: नए मॉडल में ये 5 बड़े बदलाव, खरीदने से पहले जरूर देख लें

M4 MacBook Air vs M3 MacBook Air: एप्पल ने नया मैकबुक एयर लॉन्च कर दिया है जिसमें इस बार 5 बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी नया मैक खरीदने की सोच रहे हैं तो इन अपग्रेड के बारे में जरूर जान लें।

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Mar 6, 2025 12:59
M4 MacBook Air vs M3 MacBook Air

M4 MacBook Air vs M3 MacBook Air: सबसे सस्ते आईफोन के लॉन्च के बाद से एप्पल एक के बाद एक नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रहा है। कंपनी के CEO टिम कुक ने इस हफ्ते की शुरुआत में X पर एक पोस्ट के जरिए एक और रिलीज का संकेत दिया, जिसके बारे में कई लोगों ने अनुमान लगाया था कि यह M4 MacBook Air होगा। हालांकि, पहली घोषणा में हमें नया iPad Air M3 और एक एंट्री-लेवल iPad देखने को मिला। जब सबको लग रहा था कि बस अब और कुछ लॉन्च नहीं होगा तभी Apple ने एक और सरप्राइज दिया और नए M4 चिप वाले MacBook Air पेश कर दिए। यह नया मॉडल अपने पिछले M3 MacBook Air की तुलना में कई अपग्रेड पेश करता है। चलिए जानें वो 5 बदलाव…

ज्यादा RAM ऑप्शन के साथ M4 चिप

सबसे बड़ा अपग्रेड नए MacBook Air Apple के M4 चिप है। हालांकि यह प्रो या मैक्स वैरिएंट नहीं है, लेकिन रेगुलर M4 चिप अभी भी एक बेस्ट ऑप्शन है। इसमें 10-कोर CPU, 10-कोर GPU और 16-कोर न्यूरल इंजन है जो हर सेकंड 38 ट्रिलियन ऑपरेशन को संभालने में सक्षम है। यह M3 से एक बड़ा अपग्रेड है। यही नहीं M4 में जल्द ही Apple इंटेलिजेंस का सपोर्ट भी मिल सकता है।

---विज्ञापन---

Image

चिप अपग्रेड के अलावा, Apple ने बेस RAM को दोगुना करके 16GB कर दिया है, जो M3 मॉडल में दिए गए 8GB से ज्यादा है। जिन लोगों को और भी ज्यादा पावर की जरूरत है, उनके लिए M4 MacBook Air 32GB तक के कॉन्फ़िगरेशन का भी सपोर्ट करता है, जो पिछली 24GB की लिमिट से ज्यादा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Apple iPad Air (2025) और iPad (2025) भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

बेहतर बैटरी लाइफ

M4 MacBook Air पावर एफिशिएंसी के कारण, नए मॉडल से बिना किसी बड़े डिजाइन बदलाव के और भी लंबी बैटरी लाइफ देने की उम्मीद है। यह M4 MacBook Pro में देखे गए ट्रेंड जैसा है, जिसने अपने डिजाइन को बनाए रखा लेकिन बेहतर बैटरी लाइफ ऑफर की है।

एक्सटर्नल डिस्प्ले सपोर्ट

MacBook Air मॉडल के साथ आप एक्सटर्नल डिस्प्ले जोड़ सकते हैं। जहां M3 मॉडल यूजर्स को दो एक्सटर्नल डिस्प्ले कनेक्ट करने की सुविधा देता है लेकिन कुछ लिमिट्स के साथ तो नए वाले में आपको एक खास अपग्रेड मिल रहा है जिसकी मदद से आप लैपटॉप का लिड बंद किए बिना दो एक्सटर्नल डिस्प्ले चला सकते हैं। यह सुविधा पिछले साल M4 मैकबुक प्रो के साथ पेश की गई थी।

Image

बेहतर कैमरा अपग्रेड

M4 मैकबुक एयर में सेंटर स्टेज सपोर्ट के साथ अपग्रेडेड 12-मेगापिक्सल कैमरा मिल रहा है। यह वीडियो कॉल के दौरान आपको फ्रेम में रखने के लिए कैमरे को ऑटोमैटिक एडजस्ट कर सकता है। इस सुविधा को पहले कंपनी ने M4 iMac और MacBook Pro में पेश किया था। अगर आप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या स्ट्रीमिंग टूल्स का इस्तेमाल करते हैं तो ये अपग्रेड आपकी काफी मदद कर सकता है।

Image

स्पेशल कलर ऑप्शन

ऐसा लग रहा है कि अब कंपनी कलर ऑप्शंस पर भी ज्यादा फोकस कर रही है। पहले हमें आईफोन 16 सीरीज के प्रो वैरिएंट में एक नया कलर देखने को मिला इसके बाद एप्पल ने अब M4 MacBook Air को  M3 और M2 मॉडल से अलग करने के लिए खास कलर वैरिएंट पेश किया है। कंपनी इस बार एक नया ब्लू कलर वैरिएंट लेकर आई है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Mar 06, 2025 12:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें