---विज्ञापन---

गैजेट्स

फ्रॉड और पहचान चोरी से बचना है? 2 मिनट में करें ये काम, SIM की इस आसान सेटिंग से बचाएं अपनी कमाई

SIM-स्वैप और डुप्लिकेट SIM फ्रॉड के जरिए ठग आपका मोबाइल नंबर अपने कंट्रोल में लेकर OTP चुरा सकते हैं और बैंक व UPI अकाउंट तक पहुंच बना सकते हैं. लेकिन अब इससे बचने का एक सबसे आसान तरीका है. जानते हैं क्या है वो तरीका.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Dec 26, 2025 12:34
Sim Cards
फ्रॉड और स्कैम से बचाएगा सिम लॉक फीचर. (Photo- AI)
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

How to Use SIM lock feature: आज के दौर में मोबाइल नंबर सिर्फ कॉल और मैसेज तक सीमित नहीं रह गया है. बैंकिंग, UPI, ईमेल और सोशल मीडिया सब कुछ उसी नंबर से जुड़ा होता है. ऐसे में अगर किसी ने आपका नंबर अपने कंट्रोल में ले लिया, तो आपकी डिजिटल पहचान खतरे में पड़ सकती है. SIM-स्वैप या डुप्लिकेट SIM फ्रॉड इसी तरह का एक बड़ा खतरा है. इससे बचने का सबसे आसान और असरदार तरीका है अपनी SIM को एक खास PIN से लॉक करना, जो सिर्फ आपको पता हो.

SIM-स्वैप फ्रॉड क्या होता है

---विज्ञापन---

SIM-स्वैप या डुप्लिकेट SIM फ्रॉड में ठग आपके मोबाइल नंबर की एक नई SIM निकलवा लेते हैं. इसके बाद आपके फोन पर आने वाले सारे OTP उन्हीं के पास पहुंच जाते हैं. एक बार OTP मिल जाए, तो बैंक अकाउंट, UPI, ईमेल और सोशल मीडिया तक पहुंच बनाना उनके लिए आसान हो जाता है.

SIM लॉक करना क्यों जरूरी है

---विज्ञापन---

SIM लॉक करने से कोई भी व्यक्ति आपका नंबर पोर्ट नहीं कर सकता और न ही डुप्लिकेट SIM निकलवा सकता है. यह फीचर आपकी SIM को एक अतिरिक्त सुरक्षा परत देता है, जिससे सिर्फ आप ही उसे किसी भी फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं.

OTP और डिजिटल पहचान की सुरक्षा

जब आपकी SIM सुरक्षित रहती है, तो आपके OTP भी सुरक्षित रहते हैं. इसका सीधा मतलब है कि आपके बैंक अकाउंट, UPI, ईमेल और सोशल मीडिया अकाउंट तक कोई अनजान व्यक्ति नहीं पहुंच सकता.

SIM लॉक से आपको क्या कंट्रोल मिलता है

SIM PIN लॉक होने के बाद, जब भी आपकी SIM किसी नए फोन में डाली जाएगी या फोन रीस्टार्ट होगा, तो PIN डालना जरूरी होगा. इससे यह तय होता है कि आपकी SIM का इस्तेमाल सिर्फ आपकी अनुमति से ही हो.

SIM लॉक करने से पहले क्या जानना जरूरी है

SIM लॉक करने से पहले अपने मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर से डिफॉल्ट SIM PIN जरूर पता कर लें. आमतौर पर यह “0000” या “1234” होता है, लेकिन कन्फर्म करना जरूरी है. गलत PIN डालने पर SIM लॉक हो सकती है, और फिर आपको ऑपरेटर के स्टोर जाकर पहचान दिखानी पड़ती है.

Android फोन में SIM लॉक कैसे करें

Android फोन में Settings खोलें और Security & Privacy में जाएं. यहां SIM Lock का ऑप्शन मिलेगा. इस पर टैप करके SIM PIN लॉक को ऑन करें. पहले डिफॉल्ट PIN डालें, फिर अपनी पसंद का नया 4-अंकों का PIN सेट करें.

iPhone में SIM PIN कैसे ऑन करें

iPhone यूजर्स Settings में जाकर Mobile या Cellular पर टैप करें. यहां SIM PIN का विकल्प मिलेगा. इसे ऑन करें और डिफॉल्ट PIN डालकर अपना नया SIM PIN सेट कर लें.

नया PIN सेट करने के बाद क्या करें

PIN सेट करने के बाद फोन को एक बार रीस्टार्ट करें. अब फोन नेटवर्क से जुड़ने से पहले SIM PIN मांगेगा. सही PIN डालते ही SIM एक्टिव हो जाएगी.

SIM लॉक होने के बाद क्या होता है

SIM लॉक ऑन होने के बाद हर बार फोन रीस्टार्ट करने या SIM को किसी दूसरे हैंडसेट में डालने पर PIN डालना जरूरी होगा. इस तरह, अगर SIM चोरी भी हो जाए या कोई उसे कॉपी करने की कोशिश करे, तो बिना PIN के वह बेकार हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- आपका iPhone खुद दिखाता है फ्लाइट का लाइव स्टेटस, आधे लोगों को पता ही नहीं कैसे काम करता है ये फीचर्स

First published on: Dec 26, 2025 12:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.