List of Most Common Passwords released: आज के समय में ज्यादातर लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में हमे वेबसाइट और ऐप्स का यूज करने के लिए पासवर्ड की जरूरत पड़ती है। हालांकि, कई बार हम जल्दबाजी की वजह से आसान सा पासवर्ड लगा देते हैं, जिससे हैकिंग का शिकार होने का चांस बढ़ जाता है। ऐसे में अगर हैकर आपके पासवर्ड का पता लगा लें तो आपको काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है। अभी हाल में मोस्ट कॉमन पासवर्ड की लिस्ट जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि किन पासवर्ड्स को आसानी से तोड़ा जा सकता है। अगर आपका पासवर्ड भी इस लिस्ट में शामिल है या इससे मिलता जुलता है तो तुरंत बदल लें।
86 फीसदी अटैक निजी जानकारी के लीक होने के बाद हुआ
स्पेकॉप्स अनुसंधान टीम ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि हैकर्स ने 86 फीसदी अटैक निजी जानकारी के लीक होने के बाद किए हैं। साथ ही बताया कि हैकिंग से बचने के लिए अपने पासवर्ड को लंबा रखें, ताकी हैकर्स आसानी से आपकी निजी जानकारी प्राप्त न कर पाएं। हालांकि, इससे के साथ ही बताया गया है कि लंबा पासवर्ड भी आपको शायद हैकिंग से बचा न पाएं क्योंकि हैकर्स के पास इसका भी तोड़ है।
आपका पासवर्ड भी है शामिल तो तुरंत बदलें, हैकिंग से बचेंगे
आठ अक्षरों की लंबाई के पासवर्ड ज्यादा इस्तेमाल किए गए
स्पेकॉप्स अनुसंधान टीम ने हैक किए 800 मिलियन से अधिक पासवर्ड्स की लंबाई का विश्लेषण किया। इसमे 12 अक्षरों से अधिक लंबे पासवर्ड पर रिसर्च किया गया। इसमें सामने आया कि आठ अक्षरों की लंबाई के पासवर्ड ज्यादा इस्तेमाल किए गए हैं, जो आसानी से तोड़े जा सकते हैं। ऐसे में यूजर्स को सलाह दी जाती है अगर आपका पासवर्ड भी इसी तरह का है, तो उसे जल्द बदल लीजिए।