Lava Agni 2 5G Launch Date Price in India: लावा मोबाइल्स अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में पिछले कुछ महीनों से विस्तार करने में जुटा हुआ है। हाल ही में कंपनी ने कई किफायती और बजट फ्रेंडली फोन को भारत में लॉन्च किया है।
वहीं, अब कंपनी अपना एक और शानदार फोन लाने की तैयारी में है। देश में कंपनी का एक मिड-रेंज स्मार्टफोन लावा अग्नी 2 भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। हालांकि, इससे पहले फोन की कुछ जानकारी और कीमत भी लीक हो गई है। आइए लावा अग्नी 2 5जी की कीमत और अन्य जानकारी जानते हैं।
Lava Agni 2 5G की कीमत लीक
एक प्रसिद्ध टिपस्टर ने भारतीय बाजार के लिए लावा अग्नि 2 की कीमतों को लीक कर दिया है। टिपस्टर अभिषेक यादव द्वारा साझा किए गए एक स्क्रीनग्रैब के मताबिक लावा अग्नि 2 को 20 हजार रुपये की कीमत के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा। लीक की पुष्टी होने पर ये एक बजट फ्रेंडली फोन लिस्ट में शामिल हो जाएगा।
Lava Agni 2 का डिजाइन लीक
फोन की पहले इमेज भी लीक हो चुकी है जो देखने में एक पावरफुल फोन लग रहा है। मिड रेंज में आने वाला ये फोन एक शक्तिशाली प्रोसेसर और शानदार डिजाइन के साथ होगा। आगामी फोन के बैक पैनल की एक इमेज से पता चलता है कि इसमें एक गोलाकार कैमरा मॉड्यूल के साथ एक कर्व्ड बैक होगा।
लावा अग्नी 2 5जी का स्पेसिफिकेशन लीक
Lava Agni 2 5G में 120Hz AMOLED डिस्प्ले होगा। MediaTek Dimensity 7050 चिप द्वारा संचालित होने की पुष्टि की गई है, जिसे Dimensity 1080 का एक रिफ्रेश एडिशन कहा जाता है। ये चिप Realme 10 सीरीज और Redmi Note 12 Pro पर भी पाई गई थी।
फोन में 50MP का मुख्य कैमरा 1/1.55” सेंसर के साथ 1.0 µm पिक्सल, f/1.88 अपर्चर और दो और अज्ञात कैमरे होंगे। ये 5,000 एमएएच बैटरी के साथ होगा जिसमें 44W चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। हैंडसेट पर डायमेंशन 7050 चिप में 2 x 2.6GHz Cortex-A78 कोर और 4 x 2.0GHz Cortex-A55 कोर वाले ऑक्टा-कोर CPU मिलने की पुष्टि हुई है। माली G68 MC4 GPU और AI प्रोसेसिंग यूनिट है।