JioHotstar Launch: लंबे इंतजार के बाद, Disney Star ने ऑफिशियली JioCinema और Disney+ Hotstar के मर्जर की घोषणा कर दी है। इस नए प्लेटफॉर्म को JioStar नाम दिया गया है, और इसका ऐप JioHotstar के नाम से पेश किया जाएगा। बता दें कि 2024 में रिलायंस और डिज्नी ने JioHotstar को लाने की बात कही थी, जिस पर अमल करने के लिए नवंबर में Disney, Reliance और Viacom18 के बीच एक बड़ा मर्जर हुआ था। इससे भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक नए युग की शुरुआत हुई। आइए इसके बारे में जानते हैं।
JioHotstar का लॉन्च
Disney Star ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक टीजर क्लिप शेयर किया है, जिसमें ‘A new era begins’ यानी ‘एक नए युग की शुरुआत’ लिखा गया है। इस पोस्ट में एक स्टार इमोजी के साथ कैप्शन लिखा गया है कि ‘When two worlds come together, the extraordinary takes shape’। कंपनी का मानना है कि JioHotstar एक नई और बेहतर स्ट्रीमिंग सर्विस है, जो अपने कस्टमर्स के लिए खास सुविधाएं लेकर आएगी। इसके साथ ही JioHotstar ऐप को आप Google Play Store और Apple App Store के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।
When two worlds come together, the extraordinary takes shape. #JioHotstar #InfinitePossibilities pic.twitter.com/1eW3qGUPsG
---विज्ञापन---— JioHotstar (@JioHotstar) February 14, 2025
JioHotstar के प्लान
JioHotstar ने अपने कस्टमर्स के लिए कई प्लान ऑप्शन भी पेश किए हैं, जिसके तहत आपको मंथली, तीन महीने और सालाना प्लान मिलेंगे। खास बात ये है कि इन प्लान की शुरुआत 299 रुपये से हो रही है। प्लेटफॉर्म यूजर्स को सुपर और प्रीमियम प्लान का ऑप्शन दे रहा है।
प्लान | मंथली | क्वॉटरली | एनुअल |
सुपर | – | 299 रुपये | 899 रुपये |
प्रीमियम | 299 रुपये | 499 रुपये | 1499 रुपये |
JioHotstar के कंटेंट
JioHotstar अपने कस्टमर्स को Disney के ग्लोबल कंटेंट के ऑप्शन देता है, जिसमें Marvel, Star Wars, Pixar और National Geographic के साथ-साथ Warner Bros, HBO, Max Originals और Colors TV के प्रोग्राम शामिल हैं। अगर आप क्रिकेट आदि के शौकीन हैं, तो आप इस प्लेटफॉर्म पर Women’s Premier League का सीधा प्रसारण देख सकते हैं। कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म के जरिए बताया कि यूजर 100 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स और 30,000 घंटे से ज्यादा के कंटेंट को देख सकते हैं। इसमें HD और SD चैनल्स को शामिल किया गया है। अब देखना है कि इसके आने से नेटफ्लिक्स और अमेजन के बिजनेस पर क्या असर होगा।
यह भी पढ़ें – बुरी खबर! इस साल नहीं लॉन्च होगा OnePlus का ये प्रीमियम डिवाइस