Jio Annual Recharge Plans: 2025 खत्म होने को है और बहुत से Jio यूजर्स अब ऐसे प्लान की तलाश में हैं जिसे एक बार रिचार्ज करके पूरे साल 2026 की टेंशन खत्म हो जाए. अगर आप भी बार-बार रिचार्ज करने से परेशान हो चुके हैं, तो Jio के दो लॉन्ग-टर्म प्लान आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं. ये दोनों प्लान सालभर की वैलिडिटी, रोजाना डेटा और OTT के फायदों के साथ आते हैं. यहां आपको इन दोनों पैक्स की पूरी डिटेल आसान भाषा में मिल जाएगी.
Jio का 3,999 रुपये वाला सालभर का प्लान
यह प्लान उन यूजर्स के लिए है जो रोजाना काफी डेटा इस्तेमाल करते हैं. इस प्लान में पूरे 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है और हर दिन 2.5GB डेटा दिया जाता है. इसके फायदे सिर्फ डेटा तक सीमित नहीं हैं- इसमें Fancode और दो और OTT ऐप्स का एक्सेस भी मिलता है. जो लोग लाइव स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट देखना पसंद करते हैं, उनके लिए यह पैक काफी फायदेमंद है.
साथ ही, यह प्लान अनलिमिटेड 5G एक्सेस के साथ आता है, यानी अगर आपके इलाके में 5G है तो पूरी स्पीड का मजा पूरे साल मिल सकता है.
Jio का 3,599 रुपये वाला सालभर का प्लान
3,599 रुपये वाला प्लान भी रोजाना 2.5GB डेटा और 365 दिन की वैलिडिटी देता है, लेकिन इसका खास आकर्षण है इसमें मिलने वाला Pro Google Gemini का एक्सेस, जिसकी कीमत अलग से करीब 3,500 रुपये होती. यह प्लान खासकर उन लोगों के लिए है जो AI टूल्स का इस्तेमाल काम, पढ़ाई या क्रीएटिविटी के लिए करते हैं. इसके साथ भी दो OTT ऐप्स और अनलिमिटेड 5G सर्विस दी जाती है.
ये प्लान कब रिचार्ज करना बेहतर रहेगा?
अगर आप चाहते हैं कि आपका प्लान 2026 के पूरे साल चले, तो सबसे सही समय होगा 31 दिसंबर 2025 को रिचार्ज करना. इससे आपकी वैलिडिटी पूरे 2026 तक एकदम सटीक चलेगी.
अगर इतनी बारीकी जरूरी नहीं है, तो 2025 के आखिर में कभी भी रिचार्ज करने से आपकी वैलिडिटी आराम से 2026 के अंत तक पहुंच जाएगी.
कौन सा प्लान आपके लिए बेहतर है?
अगर आप ज्यादा स्ट्रीमिंग करते हैं और OTT देखना पसंद करते हैं, तो 3,999 रुपये वाला प्लान समझदारी भरा ऑप्शन है. अगर आप AI टूल्स का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं या Gemini Pro की जरूरत है, तो 3,599 रुपये वाला प्लान काफी वैल्यू देता है.
ये भी पढ़ें- मौका चूक गए तो पछताएंगे! 73 हजार की छूट…Pixel 9 Pro Fold इतना सस्ता, अमेजन नहीं यहां है डील









