Jio Recharge Plan Free Offers: जियो ने आईपीएल यूजर्स के लिए फ्री में जियोहॉटस्टार ऑफर पेश किया था, जो सिर्फ 31 मार्च 2025 तक ही सीमित था। हालांकि, आईपीएल देखने के लिए इच्छुक दर्शकों को 31 मार्च के बाद भी रिचार्ज ऑफर उपलब्ध रहेगें। जियो ने IPL यूजर्स के लिए 31 मार्च के बाद भी जियोहॉटस्टार का आनंद लेने के लिए 949 रुपये, 195 रुपये अथवा 100 रुपये के प्लान के साथ रिचार्ज करना होगा।
बता दें कि IPL देखने के लिए जो भी इच्छुक यूजर्स हैं उनके लिए पहले से ही जियो ने नए रूल बनाए थे। अब जियो ने इस ऑफर को 31 मार्च तक फ्री जियोहॉटस्टार को बंद कर दिया था। यह ऑफर उन लोगों के लिए उपलब्ध था, जिन्होंने 299 रुपये अथवा उससे ज्यादा के प्रीपेड प्लान से रिचार्ज किया था। जियो ने इस ऑफर को आईपीएल शुरू होने से पहले शुरू किया था।
इस ऑफर की घोषणा केवल 31 मार्च 2025 तक ही की गई थी तथा इसे आगे बढ़ाने के लिए अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इसी ऑफर के साथ अगर आप भी 2GB रोज डेटा प्लान से रिचार्ज करते हैं तो आपको अनलिमिटेड 5G डेटा भी प्राप्त होगा।
इन प्लानों के साथ मिलेगा JioHotstar
अगर आप IPL देखने के लिए उत्सुक हो रहे हैं तो 1 अप्रैल से फ्री JioHotstar का आनंद लेना बंद नहीं होगा। कुछ प्लान हैं जिन्हें अपना सकते हैं। जियो के 949 रुपये, 195 रुपये और 100 रुपये के प्लान के साथ कोई भी जियो ऑफर चुन सकते हैं। जियो ऑफर प्लान 1 अप्रैल 2025 से उपलब्ध है।
949 रुपये प्लान में क्या मिलता है?
949 रुपये वाले प्लान के साथ आप भी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली डेटा 2GB और रोजाना 100 SMS का फायदा उठा सकते हैं। इसके साथ 84 दिनों के लिए JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है।
100 रुपये और 195 रुपये के प्लान में बेनिफिट्स
बता दें कि 195 रुपये प्लान में 15GB डेटा मिलता है। जबकि 100 रुपये के जियो प्लान में सिर्फ 5GB डेटा मिलता है। दोनों जियो प्लान की वैधता सिर्फ 90 दिनों की है। रिचार्ज समाप्त होने के बाद भी JioHotstar मोबाइल एक्सेस का मजा लेने के लिए दोबारा से रिचार्ज कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- BSNL Recharge Plan: 1198 रुपये में रिचार्ज से सालभर की छुट्टी! जानें सस्ते प्लान में मिलने वाले फायदे