Jio Fiber Cheapest Plan: देश की सबसे प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को कई शानदार पोस्टपेड और प्रीपेड प्लान ऑफर करती है। इसके अलावा फाइबर प्लान भी देती है जिसमें फ्री टीवी चैनल्स, कॉलिंग, वाईफाई समेत कई बेनिफिट्स शामिल होते हैं।
इनमें से एक प्लान आज हम पके लिए लेकर आए हैं जो 500 से ज्यादा टीवी चैनल्स, कॉलिंग, ओटीटी और वाईफाई जैसे फायदे 400 रुपये से कम में आते हैं। आइए आपको जियो के इस शानदार फाइबर प्लान के बारे में जानते हैं।
Jio Fiber Cheapest Plan
रिलायंस जियो के पास वैसे तो कई प्लान हैं जो ओटीटी बेनिफिट्स के साथ आते हैं। जबकि, बात करें फाइबर प्लानों की तो ये कुछ ही हैं लेकिन अपने में किफायती और कई बेनिफिट्स के साथ हैं। जियो के फाइबर प्लानों में से एक प्लान की कीमत 400 रुपये से कम है लेकिन बेनिफिट्स 500 से ज्यादा टीवी चैनल्स, कॉलिंग समेत और भी कई हैं।
Jio Rs 399 Fiber Plan
जियो की ओर से 399 रुपये में शानदार फाइबर प्लान ऑफर किया जाता है। इसमें कुल 75GB डेटा का बेनिफिट मिलता है। ये प्लान 1 महीने की वैधता के साथ आता है लेकिन बेनिफ्ट्स कई देता है। इसमें ओटीटी बेनिफिट्स के तौर पर Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar का फ्री सबस्क्रिप्शन मिलता है।
Jio Rs 399 Fiber Plan Benefits
इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 100 SMS समेत 575 से ज्यादा फ्री DHD टीवी चैनल का बेनिफिट मिलता है। डेटा खत्म होने पर यूजर्स 10 रुपये प्रति जीबी डेटा के हिसाब से इंटरनेट को यूज कर सकते हैं। इसके अलावा प्लान के साथ 200GB तक का डेटा रोलओवर और फ्री Jio TV सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। जियो टीवी ऐप को आपको फोन में इंस्टोल करना होगा, जिसके बाद आप कई चैनल का फायदा उठा सकेंगे।