---विज्ञापन---

गैजेट्स

नहीं पड़ेगी DSLR की जरूरत! 200MP कैमरा और बड़ी बैटरी वाला iQoo Z11 Turbo लॉन्च, बस इतनी है कीमत

iQoo ने चीन में अपना अब तक का सबसे पावरफुल Z-सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. 200MP कैमरा, Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर और 7600mAh की बड़ी बैटरी के साथ iQoo Z11 Turbo प्रीमियम फीचर्स को नई ऊंचाई पर ले जाता है. कीमत और स्पेसिफिकेशन जानकर आप चौंक सकते हैं.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Jan 16, 2026 13:44
iqoo z11 turbo
iQoo Z11 Turbo हुई लॉन्च.
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

iQoo Z11 Turbo: स्मार्टफोन मार्केट में iQoo ने एक बार फिर हलचल मचा दी है. कंपनी ने चीन में अपना नया पावरफुल स्मार्टफोन iQoo Z11 Turbo लॉन्च कर दिया है, जो दमदार परफॉर्मेंस, हाई-एंड कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ आता है. खास बात यह है कि यह iQoo का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 200MP का मेन कैमरा दिया गया है. इसके अलावा फोन में फ्लैट OLED डिस्प्ले, लेटेस्ट Qualcomm चिपसेट और एडवांस कूलिंग सिस्टम भी मिलता है.

डिजाइन और डिस्प्ले

---विज्ञापन---

iQoo Z11 Turbo में 6.59 इंच का AMOLED फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1260×2750 पिक्सल है. स्क्रीन 144Hz के हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है, जिससे स्क्रॉलिंग और गेमिंग काफी स्मूद रहती है. कंपनी के मुताबिक इसकी पीक ब्राइटनेस 5000 निट्स तक जाती है, जिससे तेज धूप में भी स्क्रीन साफ दिखाई देती है. डिस्प्ले को Schott Shield ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है.

परफॉर्मेंस और प्रोसेसर

---विज्ञापन---

इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो इसे बेहद पावरफुल बनाता है. फोन में 16GB तक की RAM का सपोर्ट मिलता है, जिससे मल्टीटास्किंग और हैवी ऐप्स चलाना आसान हो जाता है. स्टोरेज के लिए इसमें 256GB और 512GB के ऑप्शन दिए गए हैं. iQoo Z11 Turbo Android 16 पर चलता है, जिसके ऊपर कंपनी का कस्टम Origin OS 6 दिया गया है.

200MP कैमरा बना सबसे बड़ी ताकत

iQoo Z11 Turbo की सबसे बड़ी खासियत इसका 200MP का मेन कैमरा है. यह कैमरा f/1.88 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ आता है, जिससे लो-लाइट फोटोग्राफी भी बेहतर होती है. इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

बैटरी और फास्ट चार्जिंग

फोन में 7,600mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए काफी है. कंपनी ने इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है, जिससे फोन कम समय में चार्ज हो जाता है. बड़ी बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर का कॉम्बिनेशन इसे हेवी यूजर्स के लिए खास बनाता है.

कूलिंग, सिक्योरिटी और मजबूती
iQoo Z11 Turbo में Ice Dome डुअल-मेश कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो कंपनी के अनुसार तापमान को 15 डिग्री सेल्सियस तक कम कर सकता है. सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसके अलावा IP68 और IP69 रेटिंग के साथ यह फोन पानी और धूल से भी काफी हद तक सुरक्षित रहता है.

कीमत और उपलब्धता

iQoo Z11 Turbo को चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 2699 युआन (करीब 34,960 रुपये) रखी गई है. यह स्मार्टफोन चीन में 15 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. फिलहाल कंपनी ने भारत या ग्लोबल लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! एक बार चार्ज में 30 दिन चलेगा फोन, ये कंपनी ला रही 10,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन

First published on: Jan 16, 2026 01:44 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.