---विज्ञापन---

iQoo 11S की लॉन्च से पहले कई डिटेल्स लीक, जानें कीमत से लेकर सबकुछ

iQoo 11S Launch Date Price in India: वीवो सब-ब्रांड का आईक्यूओओ 11 एस (iQoo 11S) जल्द ही लॉन्च हो सकता है। हाल ही में वीवो के वाइस प्रेसिडेंट और जनरल मैनेजर ऑफ प्रोडक्ट स्ट्रैटेजी ने वीबो पोस्ट के जरिए स्मार्टफोन का आधिकारिक डिजाइन साझा किया था। हालांकि, अब एक टिपस्टर द्वारा आगामी हैंडसेट आईक्यूओओ 11 […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jun 20, 2023 07:55
Share :
iqoo 11s, iqoo 11s smartphone, iqoo 11, iqoo 11s series, iqoo 11s launch date, iqoo 11s price in India, iqoo 11s specs

iQoo 11S Launch Date Price in India: वीवो सब-ब्रांड का आईक्यूओओ 11 एस (iQoo 11S) जल्द ही लॉन्च हो सकता है। हाल ही में वीवो के वाइस प्रेसिडेंट और जनरल मैनेजर ऑफ प्रोडक्ट स्ट्रैटेजी ने वीबो पोस्ट के जरिए स्मार्टफोन का आधिकारिक डिजाइन साझा किया था।

हालांकि, अब एक टिपस्टर द्वारा आगामी हैंडसेट आईक्यूओओ 11 एस के स्टोरेज की डिटेल्स की ओर इशारा किया गया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

iQoo 11S Storage Details (Leaked)

टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने एक वीबो पोस्ट में iQoo 11S की स्टोरेज डिटेल लीक की है। टिप्स्टर के मुताबिक अपकमिंग स्मार्टफोन में 1TB UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगा। ये भी कहा जा रहा है कि फोन में 200W फास्ट चार्जिंग मिल सकती है।

इससे पहले बताया जा चुका है कि आगामी हैंडसेट को लेकर कहा गया है कि फोन स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC के ओवरक्लॉक संस्करण द्वारा संचालित किया जा सकता है। फोन के बैक में Sony IMX866V का रियर कैमरा सेंसर बताया जा रहा है। लीक इमेज से पता चला है कि फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।

---विज्ञापन---

iQoo 11S Specifications (Leaked)

डिजिटल चैट स्टेशन की एक अन्य पोस्ट ने पहले iQoo स्मार्टफोन के प्रोसेसर विवरण का सुझाव दिया था। 4nm प्रोसेस पर बने स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC के ओवरक्लॉक्ड वर्जन को पाने के लिए इसे इत्तला दे दी गई थी। तब हैंडसेट में वीवो वी2 इमेज सिग्नल प्रोसेसर (आईएसपी) होने की बात कही गई थी।

iQoo 11S Launch Date

MEFMobile के साथ टिपस्टर पारस गुगलानी ने पहले संकेत दिया था कि स्मार्टफोन चीन में Q3 2023 में लॉन्च हो सकता है, जबकि वैश्विक रिलीज इस साल अगस्त या जून में होने की उम्मीद है। ये फोन ग्रीन मैट कलर वेरिएंट में देखा गया है। ये फोन कॉन्फ़िगरेशन वेरिएंट- 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Jun 20, 2023 07:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें