---विज्ञापन---

गैजेट्स

iPhone SE 4 Launch: iPhone SE 3 का शानदार अपग्रेड या हवाबाजी? चेक करें 5 बड़े फीचर्स

iPhone SE 3 vs iPhone SE 4: Apple ने हाल ही में अपने पोर्टफोलियो में एक नया मेंबर जोड़ने की जानकारी दी है। ऐसे में iPhone SE 4 वो मेंबर हो सकता है। यहां हम बताएंगे कि iPhone SE 4 जो iPhone SE 3 सक्सेसर है।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 18, 2025 13:23

 iPhone SE 3 vs iPhone SE 4:  Apple जल्द ही अपने अगले बजट iPhone, iPhone SE 4, को 19 फरवरी 2025 को लॉन्च कर सकता है। इसे iPhone 16E भी कहा जा सकता है। यह फोन अपने पिछले वर्जन, iPhone SE 3, की तुलना में कई बड़े डिजाइन और हार्डवेयर अपग्रेड के साथ आएगा। यह iPhone 16 जितना पावरफुल होगा, जिससे SE सीरीज को एक नया रूप मिलेगा। आइए जानते हैं इस फोन के 5 बड़े फीचर्स, जो इसे एक बेहतरीन अपग्रेड बनाते हैं।

बेहतर डिजाइन और USB-C पोर्ट

iPhone SE 4 में कंपनी को बेहतर डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। लुक में ये iPhone 14 जैसा लग सकता है। इसमें मेटल-ग्लास सैंडविच डिजाइन होगा, लेकिन इसमें एक ही कैमरा होगा। इस फोन में USB-C पोर्ट का ऑप्शन दिया जाएगा, जिससे यह 2023 के बाद लॉन्च हुए सभी iPhones के साथ मेल खाएगा। इसके अलावा इसमें Action Button भी होगा, जो म्यूट स्विच को रिप्लेस करेगा। iPhone SE 4 को IP68 रेटिंग मिलने की भी उम्मीद है, जिससे यह पानी और धूल से बेहतर सिक्योरिटी प्रोटेक्शन करेगा।

---विज्ञापन---

iPhone SE4

4K वीडियो रिकॉर्डिंग

iPhone SE 4 में 48 MP का प्राइमरी कैमरा होगा, जो 4K Dolby Vision वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा। इसमें 2x इन-सेंसर ज़ूम की सुविधा भी होगी। फ्रंट में 12 MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा, iPhone SE 4 में Face ID सपोर्ट होगा, जो iPhone SE 3 के Touch ID से एक बड़ा अपग्रेड होगा।

---विज्ञापन---

बेहतर OLED डिस्प्ले

इस डिवाइस के साथ डिस्प्ले में बदलाव किया जाएगा। जहां iPhone SE 3 के 4.7-इंच छोटे डिस्प्ले की जगह iPhone SE 4 में 6.1-इंच OLED स्क्रीन मिलेगी। यह डिस्प्ले FHD रिजॉल्यूशन के साथ आएगा। इसमें कॉम्पैक्ट नॉच होगी, लेकिन Dynamic Island नहीं मिलेगा। फिर भी यह iPhone SE 3 की तुलना में एक बड़ा डिजाइन सुधार होगा।

A18 चिप सपोर्ट के साथ बेहतरीन पर परफॉर्मेंस

iPhone SE 4 में Apple की 3nm A18 चिप होगी, जो iPhone 16 में भी दी गई है। यह फोन 8GB RAM के साथ आएगा, जिससे यह AAA गेमिंग को सपोर्ट कर सकता है। साथ ही यह AI आधारित सुविधाओं को भी सक्षम करेगा।

Apple Intelligence सपोर्ट

Apple ने अपने लेटेस्ट आईफोन 16 के साथ AI फीचर पेश किए गए थे। iPhone SE 4 में iOS 18.3 के साथ Apple Intelligence फीचर्स मिलेंगे। हालांकि, iPhone SE 3 को भी iOS 18.3 मिलेगा, लेकिन नए AI फीचर्स इसमें नहीं होंगे। iPhone SE 4 को कम से कम 4-5 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा, जबकि iPhone SE 3 को सिर्फ 2 साल और अपडेट मिल सकते हैं।

iPhone SE 4 vs iPhone SE 3

फीचर्स iPhone SE 3 iPhone SE 4
डिस्प्ले 4.7-इंच LCD 6.1-इंच OLED
प्रोसेसर A15 Bionic A18 Bionic
कैमरा 12 MP 48 MP
बायोमेट्रिक्स Touch ID Face ID
चार्जिंग पोर्ट Lightning USB-C
बैटरी लाइफ सामान्य बेहतर
सॉफ़्टवेयर सपोर्ट 2 साल 5 साल

यह भी पढ़ें – BSNL का सबसे किफायती प्लान; Jio और Airtel की छुट्टी! 5 रुपये डेली से कम कीमत पर मिलेगा सबकुछ

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 18, 2025 01:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें