---विज्ञापन---

गैजेट्स

iPhone SE 4 कब और किस टाइम होगा लॉन्च? कीमत से लेकर फीचर्स तक यहां जानें सबकुछ

iPhone SE 4 Launch Date: एप्पल जल्द ही अपना सबसे सस्ता आईफोन लॉन्च करने जा रहा है जिसकी लॉन्च डेट से लेकर कीमत और फीचर्स तक काफी कुछ सामने आ गया है।

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Feb 16, 2025 12:30
iPhone SE 4 Launch Date

iPhone SE 4 Launch Date: लंबे टाइम से iPhone SE 4 चर्चा में है, जो अब 19 फरवरी को एप्पल के आगामी इवेंट में लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांकि कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर फोन के लॉन्च को लेकर कुछ नहीं कहा है, लेकिन लीक्स और रिपोर्ट्स से यह कंफर्म हो गया है कि बजट-फ्रेंडली iPhone आने वाला। नए डिजाइन, बड़े 6.1-इंच OLED डिस्प्ले और 48MP कैमरे के साथ, iPhone SE 4 एप्पल के लाइनअप में गेम-चेंजर साबित हो सकता है। चलिए लॉन्च इवेंट, एक्सपेक्टेड प्राइस और लाइवस्ट्रीम देखने के तरीके के बारे में जानते हैं…

iPhone SE 4 लॉन्च की डेट और टाइम

एप्पल के CEO टिम कुक ने हाल ही में 19 फरवरी, 2025 को होने वाले एक बड़े इवेंट की घोषणा की। यह इवेंट सुबह 10 बजे PT यानी इंडियन टाइम 11:30 PM IST से शुरू होने की उम्मीद है और इसे कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में Apple Park से लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है। हालांकि Apple ने ऑफिशियल तौर पर iPhone SE 4 के लॉन्च की जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स से पता चलता है कि यह अपकमिंग इवेंट में पेश किया जाएगा। iPhone SE 4 के अलावा, एप्पल MacBook Air M4 भी लॉन्च कर सकता है।

---विज्ञापन---

iPhone SE 4 के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स

Apple SE सीरीज में एक खास डिजाइन लेकर आ रहा है, जो अपने पुराने लुक से अलग है। नए iPhone SE 4 के iPhone 14 जैसा दिखने की उम्मीद है, जिसमें फेस आईडी, पतले बेजल और कोई होम बटन नहीं होगा। इस बार डिवाइस में एक और बड़ा अपग्रेड 48MP कैमरा है, जो पिछले 12MP सेंसर से एक बड़ी अपग्रेड है।iPhone SE 4 में A18 चिप होने की उम्मीद है, जो iPhone 16 सीरीज में इस्तेमाल किया गया प्रोसेसर है। यह इसे Apple के AI-पावर्ड फीचर्स को सपोर्ट करने वाला सबसे किफायती iPhone बना सकता है।

iPhone SE 4 की कितनी हो सकती है कीमत

कीमत को लेकर अभी कुछ कंफर्म नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं कि iPhone SE 4 की कीमत सभी जगह अलग अलग हो सकती है।

  • भारत: अनुमानित कीमत लगभग 50,000 रुपये
  • अमेरिका: अनुमानित कीमत $500 से कम
  • दुबई: अनुमानित कीमत लगभग AED 2,000

Apple इवेंट 2025 लाइवस्ट्रीम कहां देखें?

Apple का 19 फरवरी का इवेंट कई प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, जिसमें Apple की ऑफिशियल वेबसाइट (apple.com), Apple का YouTube चैनल, Apple TV ऐप शामिल हो सकता है। दर्शक इन प्लेटफॉर्म पर इवेंट को लाइव देख सकते हैं। इवेंट सुबह 10 बजे PT / 11:30 PM IST पर शुरू हो सकता है।

ये भी पढ़ें : Flipkart Gadgets Sale में इन 5 स्मार्टफोन्स की फिर धड़ाम गिरी कीमत, चेक करें डील्स

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 16, 2025 12:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें