---विज्ञापन---

iPhone 16 बना ‘डेंजर फोन’, करंट लगने की शिकायतों से मची हलचल, आप सेफ्टी के लिए अपनाएं ये टिप्स

iPhone 16 Electric Shock Complaint: ऐसा लग रहा है कि iPhone 16 इन दिनों 'डेंजर फोन' बन गया है क्योंकि कई यूजर्स लगातार इस फोन में चार्जिंग के दौरान करंट लगने की शिकायत कर रहे हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 12, 2025 12:12
Share :
iPhone 16 Current Shock Issue

iPhone 16 Current Shock Issue: क्या आप भी हाल ही में लॉन्च हुए iPhone 16 का इस्तेमाल कर रहे हैं या इस डिवाइस को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। दरअसल, कई iPhone 16 यूजर्स ने शिकायत की है कि उनके फोन में चार्जिंग करते टाइम करंट के झटके लग रहे हैं। ये समस्या नए एक्शन बटन और कैमरा कंट्रोल बटन को चार्जिंग के दौरान इस्तेमाल करने पर हो रही है। Android Police ने अपनी हालिया रिपोर्ट में इस समस्या की जानकारी दी है। खास बात यह है कि ये समस्या ओरिजिनल चार्जर और एक्सेसरीज यूज करने के दौरान भी हो रही है।

यूजर्स कर रहे शिकायत

एप्पल के कम्युनिटी डिस्कशन पेज और Android Police की रिपोर्ट्स के मुताबिक एक यूजर ने बताया कि फोन खरीदने के एक हफ्ते बाद से चार्जिंग के दौरान करंट के झटकने लग रहे हैं। जबकि कुछ दूसरे यूजर्स ने बताया कि यह समस्या सिर्फ चार्जिंग के दौरान ही देखने को मिल रही है। यही नहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि ओरिजनल चार्जिंग केबल का इस्तेमाल करने पर भी ये समस्या देखने को मिल रही है।

---विज्ञापन---

iPhone 16 Current Shock Issue

iPhone 16 Current Shock Issue

---विज्ञापन---

आप सेफ्टी के लिए अपनाएं ये टिप्स

अगर आपको भी iPhone 16 का यूज करते टाइम ये समस्या आ रही है तो आप इससे बचने के लिए नीचे दिए गए टिप्स को ट्राई कर सकते हैं…

चार्जिंग के दौरान न करें इस्तेमाल

जब तक एप्पल इसे फिक्स नहीं कर देता तब तक फोन चार्जिंग के दौरान इस्तेमाल न करें। कैमरा और एक्शन बटन को टच करने पर झटका लग रहा है इसलिए अभी चार्जिंग के दौरान इसका यूज न करें। चार्जिंग के दौरान फोन न इस्तेमाल करके न सिर्फ इस समस्या से बच सकते हैं बल्कि इससे बैटरी लाइफ भी बेहतर होती है। कंपनी खुद चार्जिंग के दौरान फोन न इस्तेमाल करने की सलाह देती है।

ये भी पढ़ें : आधी कीमत पर मिल रहे हैं महंगे Room Heater, यहां चेक करें 3 बेस्ट डील्स

डिवाइस को सर्विस सेंटर ले जाएं

अगर करंट लगने की समस्या ज्यादा हो रही है, तो फोन को तुरंत Apple सर्विस सेंटर पर ले जाएं। डिवाइस वारंटी में होने की वजह से अभी एप्पल इसे फ्री में ठीक करेगा। जल्द ही कंपनी इस समस्या के लिए बड़ा अपडेट भी शेयर कर सकती है।

प्लास्टिक या सिलिकॉन केस का इस्तेमाल

फोन को चार्जिंग के समय सूखी और सेफ सर्फेस पर रख कर चार्ज करें। रेगुलर चार्जर की जगह आप वायरलेस चार्जिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, पावर सॉकेट को भी चेक कर लें। कहीं पावर सॉकेट में कोई खराबी तो नहीं। प्लास्टिक या सिलिकॉन केस का इस्तेमाल करके भी आप इस करंट लगने की समस्या से बच सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 12, 2025 12:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें