Instagram New Feature: अगर आप भी मेटा के इंस्टाग्राम ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल, जल्द ही कमेंट्स सेक्शन के लिए कंपनी एक नया ‘Dislike’ बटन पेश करने जा रही है। हाल ही में कई यूजर्स ने इसे स्पॉट किया है। यूजर्स का कहना है कि उन्हें कमेंट्स के बगल में एक नया ऑप्शन देखने को मिल रहा है, जिससे वे संकेत दे सकते हैं कि कोई कमेंट उन्हें पसंद नहीं आया या सही नहीं लगा।
इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने Threads पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग में है और Dislike का नंबर सभी को दिखाई नहीं देगा। यही नहीं किसी को यह भी नहीं पता चलेगा कि आपने किसी कमेंट को Dislike किया है। चलिए जानें कैसे काम करेगा ये नया फीचर?
कैसे काम करेगा नया फीचर?
कहा जा रहा है कि यह बटन रील्स और फीड पोस्ट दोनों के कमेंट सेक्शन में दिखाई देगा। हालांकि Dislike की संख्या सिर्फ पोस्ट करने वाले को ही दिखाई देगी, बाकि लोगों को ये पता नहीं चलेगा कि किसने पोस्ट को Dislike किया है। ये भी कहा जा रहा है कि इंस्टाग्राम इसे कमेंट रैंकिंग सिस्टम में ऐड कर सकता है ताकि Dislike किए गए कमेंट्स को नीचे दिखाया जाए।
ये भी पढ़ें : Flipkart Gadgets Sale में इन 5 स्मार्टफोन्स की फिर धड़ाम गिरी कीमत, चेक करें डील्स
क्यों लाया जा रहा है ये खास फीचर?
इंस्टाग्राम का कहना है कि इस फीचर का उद्देश्य कमेंट सेक्शन की क्वालिटी को और ज्यादा बेहतर करना है। कंपनी ने इस नए फीचर के बारे में बात करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि यूजर्स अपने एक्सपीरियंस को बेहतर ढंग से कंट्रोल कर सकें। इसलिए हम यह नया बटन टेस्ट कर रहे हैं, ताकि वे प्राइवेट तोर से बता सकें कि कोई कमेंट अच्छा लगा या नहीं।
Reddit जैसी स्ट्रेटेजी अपना रहा है Instagram?
बता दें कि Reddit पर पहले से Dislike जैसा बटन मौजूद है। प्लेटफॉर्म इसका इस्तेमाल कमैंट्स को Prioritize देने या नीचे दिखाने के लिए करता है। हालांकि, Meta ने यह कंफर्म नहीं किया है कि इंस्टाग्राम में यह फीचर Reddit की तरह इम्प्रेसिव होगा या सिर्फ एक संकेत की तरह काम करेगा।