Instagram Community Chats: Meta अपने कस्टमर्स के लिए आए दिन नए फीचर्स और अपडेट लाता रहता है। एक नई रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि कंपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram को सिर्फ एक चैटिंग ऐप तक सीमित नहीं रखना चाहती, इसी सिलसिले में अब Instagram पर ‘Community Chats’ फीचर लाने की तैयारी चल रही है, जो Telegram चैनल्स और Discord ग्रुप्स की तरह काम करेगा। आइए इसके बारे में जानते हैं।
क्या होगा खास Community Chats?
हाल ही में फेमस कोड रिसर्चर Alessandro Paluzzi ने इस अपकमिंग फीचर से जुड़े कुछ विजुअल साझा किए हैं, जिससे पता चला है कि कंपनी नए फीचर पर काम कर रही है। साथ ही यह भी पता चला है कि ये फीचर कैसे काम कर रहा है।
- Community Chats में 250 लोग एक साथ जुड़ सकते हैं और आपस में खुलकर बातचीत कर सकते हैं।
- यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा, यानी कोई भी इन ग्रुप्स में जुड़कर बातचीत कर सकेगा।
- Community Chats को एडमिन्स द्वारा मॉडरेट किया जाएगा, जिससे इसे मैनेज करना आसान होगा।
- इसके साथ ही इंस्टाग्राम खुद भी इन चैट्स की कंटेंट गाइडलाइन्स के अनुसार मॉनिटरिंग करेगा।
कैसे होगा कंट्रोल और मॉडरेशन?
Meta भी इस बात पर ध्यान देगा कि Community Chats एक सुरक्षित और पॉजिटिव कम्युनिकेशन के लिए इस्तेमाल हो। इसके लिए एडमिन्स को कुछ खास अधिकार दिए जाएंगे।
- एडमिन्स किसी भी ऐसे मैसेज को डिलीट कर सकेंगे, जो इंस्टाग्राम की गाइडलाइन्स का उल्लंघन करता है।
- ग्रुप में एडमिन अनावश्यक या नियम तोड़ने वाले यूजर्स को हटाने का भी ऑप्शन मिलेगा।
- प्राइवेसी सेटिंग्स के तहत क्रिएटर्स यह तय कर सकेंगे कि ग्रुप ओपन रहेगा या इन्वाइट-ओनली रहेगा।
क्यों अहम है ये स्टेप?
- अभी इंस्टाग्राम पर कम्युनिटी-बेस्ड फीचर्स के रूप में ब्रॉडकास्ट चैनल्स मौजूद हैं, जो खासतौर से क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर्स के लिए बनाए गए हैं। लेकिन इसमें मेंबर्स को सिर्फ रिएक्शन देने और पोल या सवालों में भाग लेने की अनुमति होती है।
- ऐसे में Community Chats एक कदम आगे बढ़कर फॉलोअर्स को भी बातचीत करने का मौका देगा, ठीक वैसे ही जैसे Telegram और Discord में होता है।
यह भी पढ़ें –Realme P3 Ultra भारत में जल्द लेगा एंट्री, लॉन्च से पहले सामने आए फीचर्स