---विज्ञापन---

गैजेट्स

Infinix Note 50X 5G+ फोन की जल्द शुरू होने वाली है सेल, पहले ही जान लें कीमत और खासियत

Infinix Note 50X 5G+ Sale Date in India: इंफीनिक्स नोट 50एक्स 5जी प्लस को खरीदने का सोच रहे हैं तो बस एक दो दिन और रुकिए। इस 15 हजार से कम के फोन की सेल जल्द शुरू होने वाली है। आइए पहले फोन की खासियत जान लेते हैं।

Author Edited By : Simran Singh Updated: Mar 31, 2025 12:56
Infinix Note 50X 5G plus Sale Date
Infinix Note 50X 5G+ की सेल डेट और ऑफर

Infinix Note 50X 5G plus Sale Date: नया स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं जो कम बजट में कई फीचर्स और खासियत के साथ हो? अगर हां, तो ऐसे में आपकी लिस्ट में कौन सा फोन है? अगर अभी तक ये तय नहीं कर पाए हैं और लेटेस्ट वर्जन के साथ एक शानदार फोन खरीदने का विचार है तो आप इनफिनिक्स का नया फोन खरीदने का सोच सकते हैं। दरअसल, स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इनफिनिक्स ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है और उसकी सेल जल्दी शुरू भी होने वाली है।

इंफीनिक्स नोट 50एक्स 5जी+ की सेल डेट

भारतीय बाजार में कुछ दिन पहले इंफीनिक्स नोट 50एक्स 5जी प्लस स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। इस फोन की पहली सेल अप्रैल के शुरुआती दिनों में है। इंफीनिक्स नोट 50एक्स 5जी प्लस, 3 अप्रैल 2025 को दोपहर 12 बजे खरीदने के लिए उपलब्ध किया जाएगा। इसे फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीदा जा सकता है।

---विज्ञापन---

कीमत कम, फीचर्स जबरदस्त!

इनफिनिक्स के दावे अनुसार मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्टीमेट प्रोसेसर के साथ नोट 50एक्स 5जी प्लस, दुनिया का पहला फोन है। कीमत की अगर बात करें तो इंफीनिक्स नोट 50एक्स 5जी प्लस को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन की कीमत 15 हजार रुपये से कम है।

नोट 50एक्स 5जी+ की कीमत और कलर ऑप्शन

इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। फोन को तीन कलर ऑप्शन्स के साथ पेश किया गया है। सी ब्रीज ग्रीन, टाइटेनियम ग्रे और एनचांटेड पर्पल कलर में वीगन लेदर फिनिश उपलब्ध है। इसके अलावा दो कलर ऑप्शन और हैं जो मेटालिक फिनिश के साथ होंगे।

---विज्ञापन---

पहली खरीद पर 1000 रुपये की छूट

इनफिनिक्स नोट 50एक्स 5जी प्लस को पहली सेल के दौरान सीधा 1000 रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। ये डिस्काउंट बैंक या एक्सचेंज बोनस के तहत मिल सकता है। ऐसे में 11,499 रुपये वाला फोन 1000 रुपये की छूट के साथ 10,499 रुपये का मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- Ghibli Image Generator: इंस्टाग्राम से फेसबुक तक, सोशल मीडिया पर छा रहा है घिबली फोटो का जलवा! जानें कैसे फ्री में क्रिएट करें इमेज

इंफीनिक्स नोट 50एक्स 5जी+ के फीचर्स

मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.67-इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट स्क्रीन है। ये फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्टीमेट प्रोसेसर पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए रियर कैमरा 50 मेगापिक्सेल के प्राइमरी सेंसर और AI Lens के साथ है। आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का कैमरा है। बैटरी की बात करें तो फोन में 5500mAh बैटरी है जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।

ये भी पढ़ें- BSNL Recharge Plan: सिर्फ 1 रुपये प्रति GB मिल रहा है 251GB डेटा प्लान! 60 दिनों तक बिंदास चलाएं इंटरनेट

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Mar 31, 2025 12:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें