---विज्ञापन---

गैजेट्स

Infinix GT 30 Pro 5G+ की बिक्री आज से शुरू, 7000 रुपये की छूट; जानें फीचर्स

Infinix GT 30 Pro 5G Sale: भारत में इनफिनिक्स जीटी 30 प्रो 5जी प्लस की 12 जून से बिक्री शुरू है। इस दौरान ये गेमिंग फोन भारी छूट के साथ खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं कि इनफिनिक्स जीटी 30 प्रो 5जी+ पर मिल रही छूट के बारे में जानते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Simran Singh Updated: Jun 12, 2025 07:48
Infinix GT 30 Pro 5G | Infinix GT 30 Pro Sale | Infinix GT 30 Pro India Today | Infinix GT 30 Pro Price | Infinix GT 30 Pro Discounts | Infinix GT 30 Pro offers | tech news | Infinix
Infinix GT 30 Pro 5G की पहली सेल (Image Credit- Infinix)

Infinix GT 30 Pro 5G Sale in India Today: दमदार गेमिंग फोन खरीदने का सोच रहे हैं और बजट ज्यादा खास नहीं है तो एक अच्छा मौका है और आप सस्ते में इनफिनिक्स जीटी 30 प्रो 5जी+ को खरीदने का सोच सकते हैं। गेमर्स के लिए खासतौर पर तैयार किया गया इनफिनिक्स जीटी 30 प्रो 5जी+ पहली बिक्री के दौरान भारी छूट के साथ मिल रहा है। इस पर मिल रहे ऑफर्स से आप अच्छा-खासा डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे और कहां से इनफिनिक्स जीटी 30 प्रो 5जी+ की कीमत पर छूट मिल सकती है और फोन में क्या कुछ खास फीचर्स हैं?

Infinix GT 30 Pro 5G+ Price Discount and Offers

---विज्ञापन---

सबसे पहले बात करें इनफिनिक्स जीटी 30 प्रो 5जी+ की सेल और ऑफर्स की तो 12 जून को दोपहर 12 बजे से फोन की सेल लाइव हो जाएगी। इस दौरान इनफिनिक्स जीटी 30 प्रो 5जी+ के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 24,999 रुपये और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 26,999 रुपये में खरीद सकते हैं। असल कीमत से 7000 रुपये सस्ता 8GB रैम वेरिएंट और 12 जीबी रैम वेरिएंट 8000 रुपये की छूट के साथ मिल रहा है।

Infinix GT 30 Pro 5G+ Availability

इनफिनिक्स जीटी 30 प्रो 5जी+ के दो कलर ऑप्शन- ब्लेड व्हाइट और डार्क फ्लेयर कलर हैं। इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते हैं। इस पर बैंक और एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा जिससे फोन की कीमत काफी कम हो सकती है।

---विज्ञापन---

Infinix GT 30 Pro Specifications

इनफिनिक्स जीटी 30 प्रो 5जी+ में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जो 1.5K रिजॉल्यूशन, 4500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट स्क्रीन के साथ है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300 अल्टीमेट चिपसेट है और इस प्रोसेसर के साथ ये दुनिया का पहला फोन है। बॉक्स के बाहर ये फोन एंड्रॉयड 15 पर चलता है। दावे के अनुसार तीन साल के सिक्योरिटी पैच अपडेट और 2 OS अपग्रेड के साथ ये फोन एलिजिबल रहेगा। इनफिनिक्स जीटी 30 प्रो 5जी+ को खासतौर पर गेमर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें AI पावर्ड वीसी कूलिंग सिस्टम, GT शोल्डर और 520Hz रिस्पॉन्स रेट, XBoost गेमिंग इंजन जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Infinix GT 30 Pro Camera & Battery

बात करें कैमरे और बैटरी की तो लंबे समय तक चलने के लिए फोन में 5500mAh बैटरी दी गई है। बड़ी बैटरी होने के कारण अधिक समय तक फोन को यूज करने का मजा उठा सकेंगे। इसके साथ 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। ये फोन डुअल कैमरे के साथ आता है जिसमें 108MP का मेन रियर कैमरा और 8MP का सेकेंडरी कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा है।

ये भी पढ़ें- Vivo T4 Ultra भारत में लॉन्च, जानें सेल डेट; डिस्काउंट ऑफर्स से लेकर इस 5G फोन की खासियत

First published on: Jun 12, 2025 07:48 AM

संबंधित खबरें