How to Watch Pushpa 2 Free in Theatre: हाल ही में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फैंस काफी टाइम से इसका इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अगर आप भी Pushpa 2 देखने की प्लान कर रहे हैं तो ये एक जुगाड़ लगा सकते हैं जिसकी मदद से आप थिएटर में फ्री में इस मूवी को एन्जॉय कर सकते हैं। जी हां, आपको इसके लिए कोई पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है, बस आपको BookMyShow ऐप के जरिए मूवी की टिकट को बुक करना होगा। चलिए इस जुगाड़ के बारे में जानें…
Pushpa 2 ऐसे देखें फ्री में
- ऐप इंस्टॉल करें
इसके लिए सबसे पहले BookMyShow ऐप इंस्टॉल करें और अपना अकाउंट लॉग इन कर लें। - मूवी टिकट बुक करें
इसके बाद ऐप पर “Pushpa 2” का शो सेलेक्ट करें और अपनी पसंदीदा सीट्स को बुक कर लें। - ऐसे करें पेमेंट
इसके बाद आपको टिकट का पेमेंट करना होगा लेकिन आपको इसके लिए पैसे नहीं रिवॉर्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल करना है। - रिवॉर्ड पॉइंट्स
दरअसल, पेमेंट के टाइम अगर आपके पास किसी क्रेडिट कार्ड जैसे HDFC, ICICI, SBI आदि के रिवॉर्ड पॉइंट्स हैं, तो उन्हें यूज करें। - कई बैंक देते हैं ये सुविधा
बता दें कि कई बैंक BookMyShow पर रिवॉर्ड पॉइंट्स के जरिए डिस्काउंट पर या फ्री में टिकट्स की सुविधा देते हैं।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
मिलती हैं ये सुविधाएं
बता दें कि BookMyShow पर बैंक ऑफर्स, कैशबैक और बाय 1 गेट 1 फ्री डील्स का भी फायदा उठा सकते हैं। इतना ही नहीं ऐप में चुनिंदा क्रेडिट/डेबिट कार्ड्स पर 100% तक डिस्काउंट भी मिल सकता है। वहीं, ऐसे ही आप रिवॉर्ड पॉइंट्स और ऑफर्स का इस्तेमाल करके Pushpa 2 को फ्री या बहुत सस्ते में देख सकते हैं। यकीनन यह आसान तरीका 90% लोग आज भी नहीं जानते।
ये भी पढ़ें : Flipkart सेल में औंधे मुंह गिरी iPhone 15 और प्लस मॉडल की कीमत, देखें खास ऑफर