---विज्ञापन---

गैजेट्स

पावर बटन खराब? बिना बटन के रीस्टार्ट करें अपना Android फोन, ये आसान तरीके करेंगे काम

अगर आपके Android फोन का पावर बटन काम नहीं कर रहा है, तो परेशान न हों. Google Pixel और Samsung Galaxy जैसे स्मार्टफोन्स में ऐसे सॉफ्टवेयर फीचर्स मौजूद हैं जिनसे आप बिना किसी फिजिकल बटन के भी फोन को रीस्टार्ट कर सकते हैं.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Nov 3, 2025 09:42
Freepik
पावर बटन नहीं चला तो क्या करें? (Photo-Freepik)

Android Home Restarts Without Power Button: हम अपने स्मार्टफोन को कई बार रीस्टार्ट करते हैं ताकि वह स्मूथ चले और छोटी-मोटी दिक्कतें दूर हो जाएं. लेकिन अगर एक दिन फोन का पावर बटन ही काम करना बंद कर दे तो क्या होगा? घबराने की जरूरत नहीं है. आज के Android फोन जैसे Google Pixel और Samsung Galaxy में ऐसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं जिनसे आप बिना किसी फिजिकल बटन के भी फोन को रीस्टार्ट कर सकते हैं.

रीस्टार्ट क्यों जरूरी है?

फोन को समय-समय पर रीस्टार्ट करने से सिस्टम बेहतर तरीके से काम करता है. ऐसा करने से टेम्पररी फाइलें हट जाती हैं, फोन की मेमोरी रिफ्रेश होती है और ऐप्स से जुड़ी छोटी त्रुटियां (एरर्स) ठीक हो जाती हैं. यह एक तरह से आपके फोन के लिए “रिफ्रेश बटन” की तरह काम करता है.

---विज्ञापन---

1. Quick Settings Panel से रीस्टार्ट करें

अगर आपका पावर बटन काम नहीं कर रहा है, तो आप Quick Settings Panel की मदद से भी फोन को रीस्टार्ट कर सकते हैं. इसके लिए स्क्रीन के ऊपर से दो बार स्वाइप करें ताकि पूरा पैनल खुल जाए. यहां आपको Power का आइकन दिखाई देगा (इसका स्थान फोन के मॉडल और Android वर्जन के अनुसार थोड़ा अलग हो सकता है). उस पर टैप करें और “Restart” ऑप्शन चुनें. बस, अब आपका फोन बिना किसी बटन के खुद ही रीस्टार्ट हो जाएगा.

2. Accessibility Menu से करें आसान रीस्टार्ट

अगर पावर बटन पूरी तरह से खराब हो गया है, तो Accessibility Menu सबसे भरोसेमंद उपाय है. इसके लिए सबसे पहले अपने फोन की Settings में जाएं और वहां से “Accessibility” सेक्शन खोलें. अब “Accessibility Menu” को ऑन कर दें. ऐसा करते ही आपकी स्क्रीन पर एक छोटा सा फ्लोटिंग आइकन दिखेगा. इस आइकन पर टैप करते ही आपको कई कंट्रोल मिलेंगे, जिनमें Power Options भी होंगे. अब बस “Restart” पर टैप करें और फोन रीस्टार्ट हो जाएगा. यह फीचर खासतौर पर Google Pixel सीरीज (जैसे Pixel 9) में मौजूद है, जबकि कुछ Samsung डिवाइसेज में यह उपलब्ध नहीं होता.

---विज्ञापन---

3. सॉफ्टवेयर फीचर्स क्यों हैं जरूरी

ये सॉफ्टवेयर फीचर्स न सिर्फ सुविधा देते हैं, बल्कि आपके फोन की उम्र भी बढ़ाते हैं. बार-बार फिजिकल बटन दबाने से वह जल्दी घिस सकता है, जबकि इन डिजिटल तरीकों से आप उसे इस्तेमाल किए बिना ही वही काम कर सकते हैं. इससे फोन लंबे समय तक अच्छे हाल में रहता है और पावर बटन खराब होने की स्थिति में भी आप बिना किसी रिपेयर के फोन को सामान्य रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं.

स्मार्ट फीचर्स से बने रहिए बेफिक्र

अगर कभी आपके फोन का पावर बटन जवाब दे दे, तो परेशान होने की जरूरत नहीं. बस इन आसान तरीकों को याद रखें. Quick Settings Panel और Accessibility Menu जैसे फीचर्स आपके फोन को बिना किसी तकनीकी मदद के रीस्टार्ट करने में सक्षम बनाते हैं. आज के स्मार्टफोन वाकई में उतने ही स्मार्ट हैं जितने उन्हें कहा जाता है. बस जरूरत है, उनके फीचर्स को सही तरह से इस्तेमाल करने की.

ये भी पढ़ें- कितनी सेफ है फोन में इंस्टॉल ऐप? इससे डेटा चोरी का खतरा, ऐसे चेक करें मोबाइल Apps की सेफ्टी

First published on: Nov 03, 2025 08:57 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.