How to Maximize Battery Life: आज की तेज-तर्रार दुनिया में, हमारे स्मार्टफोन भी तेज होते जा रहे हैं। हालांकि, फोन के लगातार यूज से उनकी बैटरी पर असर पड़ सकता है। वहीं अगर आप भी फोन के खराब बैटरी बैकअप से परेशान हैं तो हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आये हैं जिन्हें फॉलो करके आप बैटरी बैकअप को बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन की कुछ सेटिंग्स में बदलाव करना होगा। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
स्क्रीन ब्राइटनेस को रखें कम
आमतौर पर, डिस्प्ले किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में सबसे ज्यादा बिजली की खपत करता है और तेजी से बैटरी खत्म होने के प्राथमिक कारक में से एक है। इसलिए अगर आप ब्राइटनेस को कम रख कर फोन यूज करते हैं तो इससे आपके एंड्रॉइड डिवाइस की बैटरी लाइफ को बढ़ाने में काफी मदद मिल सकती है।
स्क्रीन टाइम को करें कम
एंड्रॉइड और iOS स्मार्टफोन यूजर्स को स्क्रीन अपने आप बंद होने से पहले की Duration चुनने की सुविधा भी मिलती है। इसका यूज करके भी आप फोन की बैटरी को काफी हद तक बचा सकते हैं। कोशिश करें कि आप इसे कम से कम 30 Sec तक ही रखें।
ऑटोमेटिक ब्राइटनेस करें ऑन
आज हर स्मार्ट फोन में एम्बिएंट लाइट सेंसर मिलता है, जो परिस्थितियों के हिसाब से फोन की ब्राइटनेस को कंट्रोल करता है। यह फीचर न केवल बैटरी लाइफ को बढ़ाता है बल्कि अंधेरे कमरे में खुद ही फोन की ब्राइटनेस को कम करके आंखों को भी बचाता है।
रिफ्रेश रेट को करें कंट्रोल
आधुनिक स्मार्टफोन हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आते हैं जो 165Hz तक जा सकते है। हालांकि अगर आप फोन में रिफ्रेश रेट को 60Hz तक सेट कर देते हैं तो इससे बिजली की खपत काफी कम हो जाती है। साथ ही, कुछ फोन LTPO तकनीक के साथ भी आते हैं जो स्क्रीन रिफ्रेश रेट को 1Hz तक कम कर सकते हैं जिससे बैटरी लाइफ बेहतर हो जाती है।
पावर-सेविंग मोड करें ऑन
एंड्रॉइड और iOS फोन्स में पावर-सेविंग मोड भी मिलता है जो बहुत सी बैकग्रॉउंड एक्टिविटी को बंद कर देता है। इसे ऑन करते ही स्क्रीन की ब्राइटनेस कम हो जाती है और कुछ मामलों में सीपीयू परफॉर्मेंस भी कम हो जाती है, जो बैटरी लाइफ को बढ़ाने में मदद करता है।