How to Increase Google Drive Storage: क्या आप भी गूगल का फ्री 15GB क्लाउड स्टोरेज यूज कर रहे हैं? और वो भी अब लगभग पूरी तरह से भर चुका है तो चिंता न करें क्योंकि गूगल एक कमाल का ऑफर लेकर आया है जिसमें आपको फ्री में 2TB का क्लाउड स्टोरेज मिलने वाला है। दरअसल कंपनी इन दिनों अपने Google Gemini Ai को प्रमोट कर रहा है जिसके चलते फ्री में कंपनी क्लाउड स्टोरेज बांट रही है।
अगर आप भी स्टोरेज बढ़ाने के लिए एक और अकाउंट बनाने का सोच रहे थे तो अब ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है फ्री में अब आप क्लाउड स्टोरेज का मजा ले सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको एक छोटी सी ट्रिक को फॉलो करना होगा तभी आप फ्री में स्टोरेज ले सकते हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
2TB Free क्लाउड स्टोरेज कैसे लें?
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने ब्राउजर में जाना होगा।
- यहां आपको सर्च बार में Google Gemini सर्च कर लेना है और पहले पेज को ओपन करना है।
- इसके बाद आपको चैट विद Gemini ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है।
- इतना करते ही लेफ्ट साइड से एक विंडो ओपन होगी जहां एंड में आपको अपग्रेड टू Gemini एडवांस का ऑप्शन दिखेगा आपको इसी पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको पेमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां से इसे भी कम्पलीट करें। इस दौरान आपके 2 रुपये कटेंगे जो आपको कुछ दिन बाद वापस मिल जाएंगे।
- पेमेंट करते ही आपका 15GB स्टोरेज 2TB में बदल जाएगा।
- हालांकि ये ऑफर केवल 2 महीने के लिए ही वैलिड होगी। इसके बाद अगर आप क्लाउड स्टोरेज चाहते हैं तो आपको पे करना होगा।
- वहीं इस सब्सक्रिप्शन को आप कभी भी कैंसिल कर सकते हैं जिससे आपका 2TB तक अपलोड किया गया डाटा डिलीट नहीं होगा।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
गूगल ड्राइव को कैसे करें खाली?
- अगर आप गूगल ड्राइव खाली करना चाहते हैं तो इसके लिए भी आप एक सिंपल स्टेप फॉलो कर सकते हैं जिसके बाद आपको और भी ज्यादा फ्री स्पेस मिल जाएगा।
- इसके लिए सबसे पहले गूगल ड्राइव ऐप ओपन करें और सबसे ऊपर टॉप राइट में थ्री डॉट पर क्लिक करें।
- नेविगेशन पैनल से सेटिंग को सेलेक्ट करें।
- इधर आपको कैश का एक ऑप्शन दिखाई देगा। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि कैश, एक तरह की नॉन-एसेंशियल फाइल्स होती हैं। जिसे आप हटा सकते हैं।
- आपको ‘क्लियर कैश’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इससे आपकी ड्राइव में काफी ज्यादा स्पेस खाली हो जाएगा।
- इतना करते ही ड्राइव से बाहर आकर फिर से इसे चेक करें। यहां से आप गैर-जरूरी फाइल्स को भी डिलीट करके स्पेस को बचा सकते हैं।
ये भी पढ़ें : WhatsApp Backup भर रहा Google ड्राइव स्टोरेज? तो इस जुगाड़ को करें ट्राई