---विज्ञापन---

गैजेट्स

लॉन्च से पहले Honor Play 7T के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा, 6,000mAh बैटरी से होगा लैस

Honor Play 7T Launch: बड़ी टेक कंपनियों में शुमार Honor चीन में अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन Honor Play 7T को पेश करने की तैयारी में है। लेकिन, लॉन्च से पहले कंपनी ने इस अपकमिंग फोन का एक नया पोस्टर जारी किया है, जिससे इसके स्पेसिफिकेशन्स का पता चलता है। कंपनी द्वारा जारी किए गए पोस्टर के […]

Author Published By : Sumit Kumar Updated: Mar 27, 2023 12:29
Honor Play 7T Launch

Honor Play 7T Launch: बड़ी टेक कंपनियों में शुमार Honor चीन में अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन Honor Play 7T को पेश करने की तैयारी में है। लेकिन, लॉन्च से पहले कंपनी ने इस अपकमिंग फोन का एक नया पोस्टर जारी किया है, जिससे इसके स्पेसिफिकेशन्स का पता चलता है।

कंपनी द्वारा जारी किए गए पोस्टर के मुताबिक हॉनर प्ले 7टी में टियरड्रॉप नॉच स्क्रीन मिलेगी, जो कि एक एलसीडी पैनल लगता है। डिवाइस के निचले किनारे पर एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एक माइक्रोफोन, एक यूएसबी-सी पोर्ट और एक स्पीकर ग्रिल मिलेगा। साथ ही संभावना है कि डिवाइस के किनारे पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – 64 मेगापिक्सल कैमरा के साथ भारत में इस दिन लॉन्च होगा Moto G13, मिलेगा 64MP का कैमरा

Honor Play 7T Launch: स्पेसिफिकेशन्स

ऑनर के मुताबिक, Play 7T में 6.74 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जो पुराने मॉडल की तरह एचडी + रिजॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट कर सकता है। डिवाइस 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में दस्तक देने वाला है। दोनों मॉडल 8 जीबी रैम से लैस होंगे। साथ ही फोन को पावर देने के लिए इसमें 6,000mAh की पावरफुल बैटरी दी जाएगी। यह टॉप पर मैजिक ओएस 7.1 के साथ एंड्रॉइड 13 ओएस पर काम करेगा।

---विज्ञापन---
ये भी पढ़ेंः Realme GT 3 भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, BIS पर आया नजर, 240W चार्जर से होगा लैस

कहा जा रहा है कि ऑनर Play 7T पहले से मौजूद Honor Play 40 Plus स्मार्टफोन का एक नया वेरिएंट होगा, जिसे पिछले साल अक्टूबर महीने में लॉन्च किया गया था। पिछले साल कंपनी ने अप्रैल में ऑनर Play 6T के साथ Honor Play 6T Pro मॉडल को पेश किया था। हालांकि, अभी तक ये जानकारी सामने नहीं आई है कि Honor Play 7T के प्रो मॉडल को पेश किया जाएगा।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

First published on: Mar 27, 2023 12:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.