Honor 90, 90 Pro: दिग्गज टेक कंपनियों में शुमार ऑनर एक बार भी भारत में अपनी मजबूत पकड़ बनाने की कोशिश कर रहा है। ब्रांड ने हाल ही में चीनी कंपनी रियलमी के पूर्व सीईओ माधव सेठ को भारत में अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए हायर किया है।
माधव सेठ ने किया ट्विट
माधव सेठ ने अपने ट्विटर हैंडल पोस्ट करते हुए लिखा है ऑनर स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होंगे। उन्होंने पोस्ट के साथ हैशटैग के रूप में #FeelTheFreedom #FeelTheHonor #TechForIndians का इस्तेमाल किया है।
अब, माधव द्वारा शेयर किए गए पोस्ट से लगता है कि भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन ऑनर 90 और ऑनर 90 प्रो हो सकते हैं। बता दें कि, इन दोनों फोन को ऑनर ने चीनी बाजार में पहले ही पेश कर चुका है। इससे इसके स्पेसिफिकेशन्स पहले ही सामने आ गए हैं।
ऐसे हैं Honor 90, 90 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
सबसे पहले ऑनर 90 प्रो की बात करें तो, इस स्मार्टफोन में 6.78 inch FHD+ OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। यह ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः मार्केट में धमाल मचाने आ रहा Realme का नया 5G फोन! 240W फास्ट चार्जिंग और 24GB रैम से होगा लैस
कैमरे की बात करें तो, इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 200MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 32MP का टेलीफोटो लेंस और एक 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल होगा। फ्रंट में ड्यूल सेल्फी कैमरा मिल सकता है। डिवाइस 5000mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। यह एंड्रॉइड 3 पर आधारित MagicOS 7.1 पर काम करेगा।
अब, बात करें ऑनर 90 की तो इस स्मार्टफोन में 2664×1200 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 6.7 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। कैमरे के मोर्चे पर ऑनर 90 प्रो की तरह ही 90 में भी 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इसके साथ ही इसमें 12 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा। ऑनर के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में भी ड्यूल सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
यह भी पढ़ेंः ट्रेंड बदलने आ रहे Realme के दो 5G स्मार्टफोन, फीचर्स पर हो जाएंगे फिदा, जानें लॉन्च डेट
हैंडसेट 5000mAh बैटरी और 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दस्तक दे सकता है और यह एंड्रॉइड 3 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित MagicOS 7.1 पर रन करेगा।
पूरी उम्मीद है कि ऑनर के ये दोनों स्मार्टफोन लॉन्च होने के बाद भारत में पहले से मौजूद रियलमी, ओप्पो, वनप्लस, पोको सहित अन्य ब्रांड के फोन्स को टक्कर देंगे।
Honor 90, 90 Pro: कीमत और लॉन्च डेट
फिलहाल कंपनी ने आधारित तौर पर ऑनर 90, ऑनर 90 प्रो की कीमत और लॉन्च डेट का खुलासा नहीं की है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो फोन्स की कीमत 40 से 50 हजार रुपये के बीच हो सकती है। वहीं दोनों फोन को अक्टूबर 2023 में लॉन्च होने की उम्मीद है।