---विज्ञापन---

गैजेट्स

Holi 2025: रंग के पानी में भीग गया है फोन? तो न करें तुरंत ये गलतियां, बिना खर्च के ऐसे होगा Smartphone ठीक

Holi 2025: पानी में फोन जाने से कहीं ये रंगों का त्योहार होली फीका न पड़ जाए, इसलिए पहले ही जान लीजिए कि रंग के पानी में फोन जाने पर कौन सी गलतियां नहीं करनी है और कैसे फोन को सही किया जा सकता है। 

Author Edited By : Simran Singh Updated: Mar 13, 2025 12:41
holi-2025 phone dropped in water Fix Smartphone After Water Damage tips trick mobile phone me pani jane par kya kare
फोन में पानी जाने पर क्या करें?

Holi 2025: Fix Smartphone After Water Damage: गैजेट की इस दुनिया में बिना फोन के रहन हम सभी के मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कैसे होली के त्योहार पर बिना फोन के रहा जा सकता है। फोटो शूट से लेकर वीडियो रिकॉर्डिंग समेत अन्य एक्टिविटी के लिए हम अपने साथ होली के दिन फोन रखना पसंद करते हैं। यहां तक कि कुछ लोग स्मार्टफोन को पानी से बचाने के लिए वाटरप्रूफ कवर का भी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार तरह-तरह से सेफ्टी का ध्यान रखने पर भी फोन में पानी चला जाता है। ऐसे में कुछ लोग कई गलतियां कर देते हैं जो कि सही नहीं है।

रंग के पानी से फोन भीगने पर कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए, तुरंत जो हम गलतियां कर देते हैं वो फोन को सही नहीं बल्कि खराब कर सकती है। अगर आपके लिए भी फोन जरूरी है तो आइए जानते हैं कि पानी में फोन जाने पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं?

---विज्ञापन---

पानी में फोन डूबने पर न करें ये गलतियां

  1. पानी में अगर फोन गिर जाए तो तुरंत उसे चार्जिंग पर न लगाएं।
  2. भीगे फोन को ड्रायर से सुखाने की गलती न करें।

फोन भीगने पर सबसे पहले करें ये काम

  1. पानी में फोन जाने पर उसे सबसे पहले स्विच ऑफ कर दें।
  2. फोन की बैटरी निकलने वाली है तो सबसे पहले बैटरी को निकाल लें।
  3. फोन से सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड को भी जरूर निकालकर रख दें।
  4. फोन को सूखे कपड़े की मदद से अच्छे साफ कर लें।

ऐसे करें पानी में गिरा फोन ठीक!

फोन में पानी जाने पर कुछ तरीके को अपनाना कारगर माना जाता है। अगर पानी में फोन चला जाता है तो कपड़े से पहले उसे सूखा लें, इसके बाद ड्रायर का इस्तेमाल करें लेकिन ध्यान रहे कि गर्म हवा नहीं लगानी है। इसके अलावा एक तरीका जो सबसे उपयोगी माना जाता है वो है कि चावल के डिब्बे में फोन को 24 घंटे के लिए रखकर छोड़ दीजिए। इससे भी फोन का सारा पानी सूख सकता है और स्विच ऑन करने पर फोन चल सकता है। हालांकि, इसके बाद भी फोन सही नहीं हो रहा है तो सर्विस सेंटर से संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Bank Holidays: 13, 14, 15 और 16 मार्च को कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक? देखें बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Mar 13, 2025 12:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें