High Speed Internet Device: रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) के अलावा लोकल इंटरनेट प्रोवाइडर भी अब फाइबर (Fibre Connection) पर सबसे ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। फाइबर इंटरनेट का सबसे बड़ा फायदा है कि ये बहुत तेज चलता है। साथ ही इसे इस्तेमाल करने के बाद कोई भी मूवी तुरंत डाउनलोड हो जाएगी।
आज हम आपके लिए एक ऐसा खास डिवाइस लेकर आए हैं जिसे प्रेस करने पर इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, वो भी बिना किसी बिल को चुकाए। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
अभी पढ़ें – अब चालान कटने की नो टेंशन! बस फोन में डाउनलोड कर लें ये App
Fibre Connection
दरअसल हम TP-Link TL-WA850RE(IN) की बात कर रहे हैं। ये डिवाइस 300mbps वाईफाई रेंज एक्सटेंडर (व्हाइट, सिंगल बैंड) है। इसके इस्तेमाल से हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलती है। इसकी डिमांड हमेशा मार्केट में बनी रहती है, जिस वजह से इसकी कीमत भी कम नहीं है। हालांकि, आप फ्लिपकार्ट पर मिल रहे ऑफर के तहत इसे सस्ते में खरीद सकते हैं।
Flipkart TP-Link TL-WA850RE(IN) Price Discount
फ्लिपकार्ट में TP-Link TL-WA850RE(IN) पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिवाइस की कीमत 2,499 रुपये है लेकिन 41 प्रतिशत छूट के बाद आप इसे 1,469 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही आपको 5% कैशबैक ऑफर भी मिलेगा। बस फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान करें। डी-लिंक डीएपी-1325 300 एमबीपीएस वाईफाई रेंज एक्सटेंडर (व्हाइट, सिंगल बैंड) भी आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इसकी कीमत 3,200 रुपये है और 59% छूट के बाद आप इसे 1,299 रुपये में खरीद सकते हैं।
अभी पढ़ें – Motorola Edge 30 Ultra की कीमत 5000 रुपये तक कम! जानें कितने रुपये में फोन खरीद सकेंगे आप
डी-लिंक भी आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इसकी कीमत भी काफी कम है इसलिए यह आपके लिए और भी बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। वायरलेस होने के साथ-साथ यह अधिक रेंज भी प्रदान करता है। एप्लिकेशन के बाद आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इससे आपको अपने घर के हर कोने में सुपर फास्ट इंटरनेट स्पीड मिलती है।
अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें