---विज्ञापन---

गैजेट्स

भारत में AI पॉवर्ड ग्रेविटी AC, जो पहले बता देगा कितना आएगा बिल

हायर इंडिया कंपनी ने भारत में AI पॉवर्ड ग्रेविटी सीरीज एयर कंडीशनर AC लॉन्च किया है, जिनमें AI कंट्रोल और अन्य सुविधाएं भी दी गई हैं। यहां जानिए हायर के फीचर्स और कॉस्ट के बारे में...

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 18, 2025 09:37
Haier Ac Ai
Haier Ac Ai

गर्मी का जैसे-जैसे मौसम आ रहा है, वैसे-वैसे तेज धूप और लू चलने लगती है, जिससे टेंपरेचर और भी ज्यादा बढ़ जाता है। जिससे हमें AC की जरूरत पड़ती है। बता दें कि हायर ने भारत में एयर कंडीशनर की अपनी नई रेंज लॉन्च की है। कंपनी का दावा है कि नए ग्रेविटी सीरीज एयर कंडीशनर यूजर्स जैसा चाहेगा। उसी के आधार पर कूलिंग सेटिंग्स निर्धारति करने के लिए एआई क्लाइमेट कंट्रोल द्वारा संचालित है।

AC एयर कंडीशनर सात कलर में अवेलेबल

---विज्ञापन---

बता दें कि इस हायर एसी में एयर कंडीशनर सात कलर ऑप्शन में अवलेबेल है जैसे-मॉर्निंग मिस्ट, मून स्टोन ग्रे, मिडनाइट ड्रीम, गैलेक्सी स्लेट, एक्वा ब्लू, कॉडन कैंडी और व्हाइट। ये नए एयर कंडीशनर सात कूलिंग मोड भी प्रदान करता है। जो यूजर्स को टम्प्रेचर को मैन्युअल रूप से कंट्रोल करने की सुविधा देते हैं। जिससे इसे मौसम की स्थिति के अनुसार एडजस्टेड किया जा सके।

Haier AI AC की कॉस्ट

---विज्ञापन---

अगर आप भी हायर ग्रेविटी सीरीज एसी खरीदना चाहते हैं, तो यह 5-स्टार एआई क्लाइमेट कंट्रोल एसी 51990 रुपये की शुरुआती कॉस्ट में उपलब्ध है। इन्हें हायर वेबसाइट और देश भर के सभी मुख्य इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर और रिटेल आउटलेट से खरीदा जा सकता है। ये नई हायर एयर कंडीशनर AC सात मॉडल में उपलब्ध है।

हायर की ग्रेविटी सीरीज AC की क्वालिटी

बता दें कि हायर के ग्रेविटी सीरीज एसी में एआई क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा है, जो बिना किसी मैन्युअल एडजस्टमेंट के यूजर के पंसद के हिसाब से आराम के अनुकूल हो जाता है। एआई क्लाइमेट असिस्टेंट का उपयोग पैटर्न के आधार पर ठीक समय में सेटिंग्स को एडजस्ट करता है। पर्सनलाइजेशन के अलावा, इसका इंटेलीजेंट पीसीबी इनडोर और आइटडोर दोनों स्थितियों का मूल रूप से बेहतरीन और आरामदायक कूलिंग को ऑप्टिमाइज करता है।

Haismart ऐप क्या काम करता है?

बता दें कि AI बिजली निगरानी सुविधाएं वास्तविक समय की ट्रैकिंग प्रदान करती है। जिससे कस्टमर अपने एसी के बिजली बिल के खर्चों को प्रबंधित कर सकते हैं। यूजर्स इसे आसानी से खरीद सकते हैं। यह Haismart ऐप के जरिए से प्रति घंटा, रोजाना, सप्ताह और महीने के आधार पर बिजली बिल को ट्रैक करने के लिए विस्तार रूप से चार्ट बनाकर देता है।

AI Ecol का क्या काम है?

AI Ecol एक ऐसा सुविधाजनक कूलिंग को स्मार्ट पॉवर सेविंग के साथ जोड़ने का काम करती है। बता दें कि यह आपकी एसी कूलिंग के उपयोग पैटर्न को जानने के लिए पॉवरफुल एल्गोरिदम का उपयोग करता है। साथ ही एसी के टेंपरेचर और एसी के टन के मुताबिक स्वाचालित रूप से एडजस्टेड करता है। यह एक छोटे से कमरे को भी अच्छा कूलिंग का अनुभन प्रदान करता है। हायर कंपनी का दावा है कि AC के अगेन्स्ट यह इंटेलीजेंट मैन्युअल को कम करती है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 18, 2025 08:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें