Google YouTube Ad-blockers: क्या आपका यूट्यूब भी स्लो चल रहा है? और आप भी इंटरनेट को इसका दोष दे रहे हैं तो बता दें इंटरनेट नहीं बल्कि गूगल ने ही यूट्यूब को कुछ यूजर्स के लिए स्लो कर दिया है। जी हां, Ad-blockers का यूज करने वाले यूजर्स पर कंपनी अब कड़ी कार्रवाई कर रही है। वीडियो प्लेटफ़ॉर्म साइट Ad-ब्लॉकर का यूज करने वाले यूजर्स के लिए प्लेटफार्म को जानबूझकर स्लो कर रहा है।
स्लो हुआ लोडिंग टाइम!
पिछले साल कंपनी ने Ad-ब्लॉकर का यूज करने वाले यूजर्स को प्लेटफार्म से हटाने के लिए इस स्ट्रेटेजी को शुरू किया था। जो अब कई यूजर्स को इफ़ेक्ट कर रही है। इस वक्त कई यूजर्स स्लो लोडिंग टाइम का एक्सपीरियंस कर रहे हैं और इससे बचने के लिए उन्हें या तो अपने Ad-ब्लॉकर को बंद करना होगा या प्रीमियम प्लान के लिए भुगतान करना होगा।
ये भी पढ़ें : क्या आपको भी मिला है राम मंदिर आने का न्योता?
इस कारण लिया था फैसला
Ad-ब्लॉकर के अगेंस्ट YouTube की स्ट्रेटेजी Revenue में गिरावट को कम करना है। प्लेटफ़ॉर्म Ad Revenue पर सबसे ज्यादा निर्भर करता है, लेकिन जब लोग Ad को ब्लॉक कर देते हैं, तो यह उनकी आय पर इफ़ेक्ट डालता है। YouTube Ad-ब्लॉकर को अपनी सर्विस की शर्तों के उल्लंघन के रूप में देखता है और जो यूजर्स Ad-free कंटेंट का मजा लेना चाहते हैं, उनके लिए प्लेटफार्म अपनी पेड प्रीमियम सर्विस ऑफर करता है, जिससे कंपनी ज्यादा Revenue बना पाती है।
यूजर्स कर रहे रिपोर्ट
9to5Google की रिपोर्ट के मुताबिक, कई Reddit यूजर्स ने भी YouTube पर इस अचानक प्लेटफार्म के स्लो होने की सूचना दी है। यूजर्स प्लेटफार्म को अचानक से स्लो और Unresponsive बता रहे हैं। हालांकि, ऐसा देखा गया है कि Ad-ब्लॉकर के एक्टिव होने के दौरान ही ये समस्या आ रही है। Ad-ब्लॉकर को ऑफ करते ही प्लेटफार्म फिर से सही तरह से काम करने लग जाता है। अगर आप भी प्लेटफार्म पर स्लो लोडिंग टाइम का सामना कर रहे हैं तो तुरंत Ad-ब्लॉकर को ऑफ कर दें।
ये भी पढ़ें- Social Media जरूरत है या लत? जानें फायदे और नुकसान