Google बहुत जल्दी बड़ी संख्या में Gmail अकाउंट्स को डिएक्टिवेट करने वाला है। कंपनी ने इस संबंध में आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा है कि वह व्यक्तिगत खातों और उनकी सामग्री को हटा देगा, जिसका कम से कम 2 साल से उपयोग या साइन इन नहीं किया गया है। कंपनी ने कहा कि वह गूगल वर्कस्पेस (जीमेल, डॉक्स, ड्राइव, मीट, कैलेंडर), यूट्यूब और गूगल फोटोज के इनएक्टिव अकाउंट्स से कंटेंट को हटा देगी।
दिसंबर 2023 से शुरू होगी बंद करने की प्रक्रिया
गूगल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नई पॉलिसी 16 मई 2023 (मंगलवार) से लागू हो गई है। हालांकि अकाउंट्स अभी तुरंत ही बंद नहीं किए जाएंगे बल्कि दिसंबर 2023 से जीमेल अकाउंट्स को डिएक्टिवेट करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। Google के वीपी, उत्पाद प्रबंधन रूथ क्रिचेली ने एक बयान में कहा, कंपनी की यह पॉलिसी केवल पर्सनल अकाउंट्स के लिए ही है। स्कूलों या व्यवसायों जैसे संगठनों के अकाउंट्स इस पॉलिसी के दायरे से बाहर रखे जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Mac OS यूजर्स भी WhatsApp पर कर सकेंगे ग्रुप कॉलिंग, जल्द आएगा नया फीचर
बंद करने के पहले Google भेजेगा नोटिफिकेशन
कंपनी ने कहा कि हम एक चरणबद्ध दृष्टिकोण अपनाएंगे, जो उन अकाउंट्स से शुरू होगा जो पहले कभी बनाए गए थे और फिर कभी उपयोग नहीं किए गए। ऐसे सभी अकाउंट्स को हटाने से पहले, उससे जुड़े ईमेल्स पर हटाने के लिए आने वाले समय में कई नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। उल्लेखनीय है कि गूगल ने पहले ही घोषणा करते हुए कहा था कि किसी भी अकाउंट को तभी एक्टिवेट माना जाएगा जब वह लगातार प्रयोग होता रहे। यदि कोई अकाउंट लगातार 2 वर्षों तक साइन इन नहीं किया गया है तो उसे बंद माना जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसके पीछे का कारण यह है कि इससे सिक्योरिटी संबंधी जोखिमों को कम किया जा सकेगा। वर्तमान में बड़ी संख्या में ऐसे ईमेल्स हैं जिन्हें साइन इन नहीं किया गया है। ऐसे अकाउंट्स में अक्सर बहुत आसान पासवर्ड्स यूज किए जाते हैं। उन्हें हैक करना भी आसान होता है। ऐसे सभी अकाउंट्स को डिएक्टिवेट करने से इस तरह की समस्याओं को दूर किया जा सकेगा।