---विज्ञापन---

गैजेट्स

Google सर्च होगा और भी स्मार्ट; आया नया AI मोड और Gemini 2.0 अपग्रेड

Google ने अपने सर्च इंजन में AI Mode और Gemini 2.0 अपग्रेड पेश किया है, जिससे यूजर्स को स्मार्ट और तेज सर्च अनुभव मिलेगा। यह नया फीचर कठिन सवालों के विस्तृत उत्तर, तुलना और बेहतर विज़ुअल्स के साथ एक एडवांस्ड AI-पावर्ड सर्च एक्सपीरियंस देगा।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Mar 6, 2025 12:29

Google AI Mode: Google अपने सर्च एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए इसे अधिर AI-सपोर्टेड बना रहा है, जिससे यूजर को ज्यादा सही और तेज परिणाम मिलेंगे। इसके तहत कंपनी ने दो बड़े अपडेट पेश किए हैं। पहला AI Overviews को Gemini 2.0 के साथ अपग्रेड किया गया है, जिससे कठिन सवालों के लिए सही और क्विक आंसर मिल सकेंगे। दूसरा AI Mode नामक एक नया फीचर पेश किया गया है, जो यूजर को डेप्थ एनालिसिस और तुलना करने की सुविधा देगा। आइए इस फीचर के बारे में जानते हैं।

AI Overviews के साथ अपडेट

Google का दावा है कि अब 100 करोड़ से अधिक लोग AI Overviews का उपयोग कर रहे हैं। हालांकि, यह फीचर खुद ही सर्च रिजल्ट में दिखाई देता है और इसे मैन्युअली बंद नहीं किया जा सकता। अब, Google इस फीचर को किशोरों (Teen Users) और Google अकाउंट में साइन-इन न करने वाले यूजर्स के लिए भी एक्सपेंड कर रहा है।

---विज्ञापन---

AI Mode सर्च का नया तरीका

AI Mode एक नया एक्सपेरिमेंटल फीचर है, जिसे यूजर अपनी मर्जी से ऑन कर सकते हैं। यह Google Search Labs के जरिए एक्सेस किया जा सकेगा। बता दें कि इसे खास उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो ज्यादा AI-जनरेटेड सर्च एक्सपीरियंस चाहते हैं।

अब AI Mode में एक अलग टैब होगा, जो ‘All’ टैब से पहले दिखाई देगा। यह Gemini 2.0 के एक कस्टम वर्जन का उपयोग करेगा, जो यूजर को कठिन सवालों का आंसर देने में मदद करेगा। मान लीजिए आपने AI से पूछा कि स्मार्ट रिंग, स्मार्टवॉच और स्लीप ट्रैकिंग मैट में क्या अंतर है? तो Google AI Mode एक एलाइड और डीप एनालिसिस के साथ आपको इसका उत्तर देगा। साथ ही इसमें सोर्स को भी हाइलाइट किया जाएगा।

---विज्ञापन---

Google AI Mode की खासियत

फीचर्स डिटेल्स
रीयल-टाइम जानकारी Google के Knowledge Graph और शॉपिंग डेटाबेस से जुड़ेगा
AI-समर्थित गहराई से विश्लेषण जटिल और बहु-स्तरीय प्रश्नों का उत्तर देगा
बेहतर विज़ुअल उत्तर AI उत्तरों में ग्राफिक्स और चार्ट जोड़े जाएंगे
फॉलो-अप क्वेरी सपोर्ट उपयोगकर्ता अधिक गहराई से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे

AI Mode में भविष्य के सुधार

Google ने यह भी कहा कि AI-जनरेटेड आंसर कभी-कभी बायस हो सकते हैं या यह किसी के व्यक्तिगत दृष्टिकोण को दिखा सकते हैं। इसलिए, कंपनी लगातार इस सिस्टम को बेहतर बनाने पर काम कर रही है। ऐसे में आने वाले समय में AI Mode में ज्यादा विज़ुअल उत्तर, बेहतर फॉर्मेटिंग, वेब कंटेंट तक एक्सेस जैसे बदलाव करेगा।
Google इस नए AI Mode को पहले Google One AI Premium कस्टमर्स के लिए जारी करेगा और फिर धीरे-धीरे इसे अन्य यूजर्स के लिए उपलब्ध कराएगा।

यह भी पढ़ें – Women’s Day पर गिफ्ट करें ये स्मार्टफोन; कीमत 15000 रुपये से कम

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Mar 06, 2025 12:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें