---विज्ञापन---

Google Search करना पड़ा भारी, मिनटों में उड़ गए 63 हजार रुपये! जानिए क्या हुई गलती?

Google Search Number Scam: ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बढ़ते यूजर्स के साथ-साथ फ्रॉडस्टर और स्कैमर्स की भी लंबी लाइन लग चुके हैं। हर तरह की एक्टिविटी पर हैकर्स की नजरें हैं। ऐसे में यूजर्स के लिए जरूरी है कि वो ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठाने के दौरान थोड़ी सतर्कता बरतें, अगर वो ऐसा नहीं करेंगे तो […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 6, 2023 11:21
Share :
Google customer care number search scam fraud india, gmail scammer list, google pay frauds complaints, google customer service phone number 24/7, how to report a website for scamming to google, list of scammer email addresses, i got scammed on google pay, how to report an email address as a scammer, Google customer care number, Google search

Google Search Number Scam: ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बढ़ते यूजर्स के साथ-साथ फ्रॉडस्टर और स्कैमर्स की भी लंबी लाइन लग चुके हैं। हर तरह की एक्टिविटी पर हैकर्स की नजरें हैं। ऐसे में यूजर्स के लिए जरूरी है कि वो ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठाने के दौरान थोड़ी सतर्कता बरतें, अगर वो ऐसा नहीं करेंगे तो कई अन्य फ्रॉड के शिकार हुए पीड़ित की तरह वो भी हैकर्स के जाल में फंस सकते हैं। हाल ही में एक ऐसा मामला आया है जिसमें एक व्यक्ति के लिए गूगल सर्च करना ही भारी पड़ गया, उनकी एक गलती ने बैंक खाते से 63 हजार रुपये को मिनटों में उड़वा दिए। आइए जानते हैं कि कैसे गूगल सर्च से पीड़ित के बैंक खाते से हजारों रुपये उड़ गए हैं।

ऑनलाइन साइबर फ्रॉड के हुए शिकार

ऑनलाइन साइबर फ्रॉड का ये मामला कर्नाटक से सामने आया है। यहां के रहने वाले एक शख्स के लिए ऑनलाइन सर्चिंग महंगे का सौदा बन गया। एक भूल ने उनके बैंक खाते से 63 हजार रुपये की चपत लगा दी। दरअसल, विक्टिम की पत्नी के बैंक खाते से स्कैमर्स ने पैसे उड़ा दिया।

ये भी पढ़ें- Cyber Crime Complaint Process: ऑनलाइन फ्रॉड या स्कैम के शिकार होने पर तुरंत करें घर बैठे शिकायत, ये है तरीका

क्या है पूरा मामला

दरअसल, कर्नाटक के रहने वाले विशाल एम एककुंडी की पत्नी ने ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान 18 जुलाई को एक प्रोडक्ट मंगवाया था, जो 26 जुलाई को डिलीवरी किया गया। इसे ओपन करने के बाद पता चला कि प्रोडक्ट की क्वालिटी काफी खराब है। ऐसे में प्रोडक्ट को रिटर्न करने का सोचा जिसके लिए विशाल ने गूगल सर्च से कंपनी का कस्टमर केयर नंबर निकाला। गूगल से सर्च किए गए नंबर पर कॉल की तो वो फ्रॉड की शिकार बन गई।

कस्टमर केयर नहीं, स्कैमर्स का लग गया नंबर

गूगल सर्च से मिला कस्टमर केयर नंबर नहीं था बल्कि स्कैमर का था, लेकिन कॉल करने पर स्कैमर्स ने बड़ी ही चलाकी के साथ खुद को कंपनी का रिप्रेजेंटेटिव बताया और प्रोडक्ट रिटर्न करने का प्रोसेस बताया। इसके साथ ही फ्रॉडस्टर ने विशाल से बैंक की डिटेल्स मांगी। कंपनी का बंदा मानते हुए उन्होंने अपनी पत्नी की बैंक अकाउंट डिटेल्स और ATM कार्ड से संबंधित डिटेल्स को साझा किया।

तुरंत उड़ गए 63 हजार रुपये

बैंक और ATM कार्ड डिटेल्स शेयर करने के थोड़ी देर बाद उनके बैंक खाते से 63 हजार रुपये उड़ गए। चेक करने पर पता चला कि किसी अनजान नंबर पर ये सारे पैसे ट्रांसफर हुए हैं, जिससे ये भी साफ हो गया कि वो किसी फ्रॉड के शिकार हो गए हैं जिसकी शिकायत उन्होंने साइबर पुलिस से की। फिलहाल, इस मामले की जांच जारी है।

First published on: Sep 06, 2023 11:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें