Thermometer Smartwatch: स्मार्ट गैजेट्स बनाने वाली कंपनियां धीरे- धीरे स्मार्टवॉच को और भी स्मार्ट बना रही है। इससे बॉडी को फिट रखने के साथ ही लोगों के बीच अलग पहचान बना सकते हैं। स्मार्टवॉच यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुखार होने पर लोग बॉडी चेम्परेचर थर्मामीटर से चेक करते हैं। इसे घर में नहीं होने पर डॉक्टर के पास जाते हैं। लेकिन अब आप डॉक्टर के पास गए बिना ही स्मार्टवॉच से घर बैठे बुखार चेक कर सकते हैं। आइए आपको थर्मामीटर और स्किन टेम्परेचर फीचर से लैस इस खास स्मार्टवॉच के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Google Pixel Watch 2 से कर सकेंगे बुखार चेक
गूगल कंपनी की तरफ से 4 अक्टूबर को नए फोन और गैजेट्स लॉन्चिंग के बारे में पहले ही जानकारी दे दी गई है। कंपनी इस दिन Pixel 8 और Pixel 8 Pro स्मार्टफोन और Google Pixel Watch 2 को लॉन्च करेगी। अपग्रेड मॉडल में कई नए फीचर्स शामिल हो सकते हैं। इनमें सेफ्टी के अलावा स्किन टेंपरेचर इनबिल्ट थर्मोमीटर भी हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: अब WhatsApp से भी होगी कमाई, चैटिंग करते समय करें खरीदारी और पेमेंट
गूगल पिक्सल वॉच 2 के खास फीचर्स
गूगल पिक्सल वॉच 2 को इलेक्ट्रोडर्मल एक्टिविटी सेंसर के साथ लॉन्च करने की योजना है। इससे स्ट्रेस लेवल को चेक कर सकते हैं। इसमें फिटबिट सेंसर से मिलते जुलते कुछ फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा ये Qualcomm Snapdragon W5 चिपसेट पर रन करेगा।
Wear OS 4 के मिलेंगे अपडेट
गूगल पिक्सल वॉच 2 में Wear OS 4 के अपडेट मिलेंगे। इसे 4 कलर के विकल्प मिलने वाले हैं, इनमें गोल्ड-हेजल, ब्लैक-ऑब्सिडिअन, सिल्वर-व्हाइट और सिल्वर-बे शामिल हैं। इसे कुल 2 वेरिएंट्स में लॉन्च करने की योजना है। इसमें मॉडल LTE और Wi-Fi के फीचर्स फी मिलने वाले हैं। वहीं, दूसरी तरफ लुक और डिजाइन की बात करें तो एल्युमिनियम बॉडी और नए वॉचफेस मिल सकती है। इसे यूजर्स ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे।