---विज्ञापन---

अब थर्मामीटर की हो जाएगी छुट्टी, इस स्मार्टवॉच से स्किन टेम्परेचर और बुखार कर सकेंगे चेक!

Thermometer Smartwatch: स्मार्ट गैजेट्स बनाने वाली कंपनियां धीरे- धीरे स्मार्टवॉच को और भी स्मार्ट बना रही है। इससे बॉडी को फिट रखने के साथ ही लोगों के बीच अलग पहचान बना सकते हैं। स्मार्टवॉच यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुखार होने पर लोग बॉडी चेम्परेचर थर्मामीटर से चेक करते हैं। इसे घर […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 21, 2023 20:29
Share :
Google pixel watch 2 thermometer review, Google pixel watch 2 thermometer price Google pixel watch 2 thermometer india,smartwatch with temperature sensor in india,smartwatch with body temperature and blood pressure,best smartwatch with body temperature,how to check body temperature in smartwatch,digital watch with temperature sensor,smart watch,body temperature watch,room temperature watch,

Thermometer Smartwatch: स्मार्ट गैजेट्स बनाने वाली कंपनियां धीरे- धीरे स्मार्टवॉच को और भी स्मार्ट बना रही है। इससे बॉडी को फिट रखने के साथ ही लोगों के बीच अलग पहचान बना सकते हैं। स्मार्टवॉच यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुखार होने पर लोग बॉडी चेम्परेचर थर्मामीटर से चेक करते हैं। इसे घर में नहीं होने पर डॉक्टर के पास जाते हैं। लेकिन अब आप डॉक्टर के पास गए बिना ही स्मार्टवॉच से घर बैठे बुखार चेक कर सकते हैं। आइए आपको थर्मामीटर और स्किन टेम्परेचर फीचर से लैस इस खास स्मार्टवॉच के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Google Pixel Watch 2 से कर सकेंगे बुखार चेक

---विज्ञापन---

गूगल कंपनी की तरफ से 4 अक्टूबर को नए फोन और गैजेट्स लॉन्चिंग के बारे में पहले ही जानकारी दे दी गई है। कंपनी इस दिन Pixel 8 और Pixel 8 Pro स्मार्टफोन और Google Pixel Watch 2 को लॉन्च करेगी। अपग्रेड मॉडल में कई नए फीचर्स शामिल हो सकते हैं। इनमें सेफ्टी के अलावा स्किन टेंपरेचर इनबिल्ट थर्मोमीटर भी हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अब WhatsApp से भी होगी कमाई, चैटिंग करते समय करें खरीदारी और पेमेंट

---विज्ञापन---

गूगल पिक्सल वॉच 2 के खास फीचर्स

गूगल पिक्सल वॉच 2 को इलेक्ट्रोडर्मल एक्टिविटी सेंसर के साथ लॉन्च करने की योजना है। इससे स्ट्रेस लेवल को चेक कर सकते हैं। इसमें फिटबिट सेंसर से मिलते जुलते कुछ फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा ये Qualcomm Snapdragon W5 चिपसेट पर रन करेगा।

Wear OS 4 के मिलेंगे अपडेट

गूगल पिक्सल वॉच 2 में Wear OS 4 के अपडेट मिलेंगे। इसे 4 कलर के विकल्प मिलने वाले हैं, इनमें गोल्ड-हेजल, ब्लैक-ऑब्सिडिअन, सिल्वर-व्हाइट और सिल्वर-बे शामिल हैं। इसे कुल 2 वेरिएंट्स में लॉन्च करने की योजना है। इसमें मॉडल LTE और Wi-Fi के फीचर्स फी मिलने वाले हैं। वहीं, दूसरी तरफ लुक और डिजाइन की बात करें तो एल्युमिनियम बॉडी और नए वॉचफेस मिल सकती है। इसे यूजर्स ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 21, 2023 08:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें