---विज्ञापन---

गैजेट्स

Google One Subscription लेना क्यों सही नहीं? भारतीय यूजर्स के लिए नुकसान क्या

Google One Subscription: अगर आप Google One का इस्तेमाल करते हैं और ये आपके लिए महंगा ऑप्शन है तो हम यहां आपके लिए दूसरे ऑप्शन लेकर आए है। आप गूगल वन की जगह एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव और NAS स्टोरेज जैसे सस्ते और सेफ ऑप्शन देख सकते हैं।

Author Published By : Ankita Pandey Updated: Feb 24, 2025 11:02

आज के डिजिटल युग में, Google One एक लोकप्रिय क्लाउड स्टोरेज सेवा बन चुका है, लेकिन क्या यह भारतीय उपभोक्ताओं के लिए सबसे किफायती और उपयुक्त विकल्प है? Google One के प्लान 130 रुपये से 6,500 रुपये प्रति माह तक जाते हैं, लेकिन क्या इतना ज्यादा खर्च करना जायज है? इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Google One का सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी है या नहीं और इसके लिए कौन-से सस्ते और बेहतर ऑप्शन मौजूद हैं।

Google One के महंगे प्लान

आपको बता दें कि Google One अपने कस्टमर्स के लिए कई प्लान्स लाता है। इस लिस्ट में बेसिक, स्टैंडर्ड, प्रीमियम और AI प्रीमियम प्लान शामिल हैं। ये प्लान काफी महंगे हैं। यहां हम आपको इसके प्लान्स के बारे में बता रहे हैं।

---विज्ञापन---
Google One प्लान स्टोरेज मासिक शुल्क (INR) वार्षिक शुल्क (INR) अतिरिक्त सुविधाएं
बेसिक 100 GB ₹130 ₹1,300
स्टैंडर्ड 200 GB ₹210 ₹2,100
प्रीमियम 2 TB – 30 TB ₹650 ₹6,500
AI प्रीमियम 2 TB ₹1,950 Gemini AI सुविधाएं

Google One के साथ आपको फोटो एडिटिंग की सुविधा के साथ Google की दूसरी सेवाओं तक एक्सेस, दूसरों के साथ नोटबुक साझा करना, जेमिनी एडवांस का एक्सेस और नोटबुकएलएम प्लस का भी एक्सेस मिलता है।

क्यों महंगा साबित हो सकता है Google One?

अगर इसके प्लान की बात करें तो कंपनी मासिक और वार्षिक प्लान देती है। इन प्लान की कीमत 130 रुपये से लेकर 6,500 रुपये तक जाती है। ऐसे में ये प्लान काफी महंगे साबित हो सकते हैं और हर किसी के लिए इतना खर्च करना आसान नहीं है। इन प्लान के साथ फ्री स्टोरेज की सीमा Google केवल 15GB मुफ्त स्टोरेज देता है, जो कई यूजर्स की जरूरत को पूरा नहीं करती है।
इसके साथ कंपनी ने VPN सुविधा हटा दी है, पहले Google One में VPN था, लेकिन अब इसे सिर्फ Pixel यूजर्स के लिए सीमित कर दिया गया है।

---विज्ञापन---

Google One के ऑप्शन

क्लाउड स्टोरेज सेवा कीमत मुख्य विशेषताएं
Microsoft OneDrive ₹150 से ₹750 प्रति माह 1TB स्टोरेज + Microsoft 365 एक्सेस
Proton Drive ₹200 से ₹1000 प्रति माह अधिक गोपनीयता और एन्क्रिप्टेड डेटा
iDrive ₹300 से ₹900 प्रति माह लंबी अवधि के लिए किफायती विकल्प

क्या एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव बेहतर है?

अगर आपको लंबे समय तक डेटा स्टोर करना है, तो एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव खरीदना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसमें आपको एकमुश्त निवेश में 1TB से 2TB का हार्ड ड्राइव मिल सकता है। इसमें कोई मासिक कीमत नहीं है। बार खरीदें और लाइफटाइम इस्तेमाल करें। इसमें बेहतर सुरक्षा मिलती है, जिससे क्लाउड स्टोरेज की तुलना में डेटा ज्यादा सुरक्षित रहता है।

NAS (Network Attached Storage)

NAS एक बेहतरीन विकल्प है, खासकर उन यूजर्स के लिए जो डेटा स्टोरेज चाहते हैं। यह आपको ऑफलाइन एक्सेस और डेटा कंट्रोल देता है, जिससे सुरक्षा भी बनी रहती है। हालांकि NAS सेटअप महंगा होता है, जिसके लिए आपको 15,000-50,000 रुपये का खर्चा हो सकता है, लेकिन यह लंबे समय के लिए किफायती साबित हो सकता है। अगर आप सिर्फ डेटा बैकअप के लिए Google One सब्सक्रिप्शन ले रहे हैं, तो आपको दोबारा विचार करना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Aadhaar Card में कितनी बार बदल सकते हैं नाम, नंबर और एड्रेस जैसे डिटेल? यहां चेक करे डिटेल

First published on: Feb 24, 2025 10:58 AM

संबंधित खबरें