---विज्ञापन---

गैजेट्स

Google Maps के खास ट्रिक्स; बिना इंटरनेट देख सकेंगे रास्ता

Use Google Maps Offline: Google Maps का ऑफलाइन मोड फीचर यूजर्स को बिना इंटरनेट के रास्ता देखने की सुविधा देता है। इसके साथ ही आप अपनी पसंदीदा लोकेशन को पहले से डाउनलोड करके कहीं भी आसानी से नेविगेट कर सकते हैं।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 17, 2025 15:46

Use Google Maps Offline: दुनिया भर में करोड़ों लोग Google Maps का इस्तेमाल नेविगेशन के लिए करते हैं। इस ऐप में कंपनी समय-समय पर नए अपडेट्स लाती रहती है, ताकि यूजर को बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके। हालांकि आमतौर पर Google Maps को रन कराने के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप बिना इंटरनेट के भी इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं? बता दें कि गूगल मैप्स का एक खास फीचर आपको ऑफलाइन मोड में लोकेशन सेव करने और बिना इंटरनेट के नेविगेट करने की सुविधा देता है। साथ ही, आप अपनी पसंदीदा लोकेशन को सेव करके बार-बार उसे सर्च कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि ये फीचर कैसे काम करता है।

बिना इंटरनेट कैसे देखें रास्ता?

ये फीचर उस समय काम आता है, जब आपके पास इंटरनेट कनेक्शन कमजोर है या किसी ऐसी जगह जा रहे हैं जहां इंटरनेट उपलब्ध नहीं है। तो आप पहले से ही अपने रूट को ऑफलाइन सेव कर सकते हैं। आइए इसके तरीके के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---
  • सबसे पहले अपने Android या iPhone डिवाइस पर Google Maps ऐप खोलें। ध्यान रहे कि इस दौरान आपका डिवाइस इंटरनेट से कनेक्टेड और गूगल अकाउंट में साइन इन हो।
  • इसके बाद वह लोकेशन सर्च करें जहां आपको जाना है।
  • सर्च करने के बाद More ऑप्शन पर टैप करें और Download Offline Map को टैप करें।
  • एक बार डाउनलोड पूरा होने के बाद आप अपना नेट बंद कर सकते हैं।
  • इसके बाद आप बिना इंटरनेट के भी इस लोकेशन पर जा सकते हैं।
  • हालांकि इस दौरान ट्रैफिक और लाइव अपडेट्स नहीं दिखेंगे।

Google Maps New Update

पसंदीदा लोकेशन करें सेव?

इसके अलावा आप किसी फेवरिट लोकेशन को सेव भी कर सकते हैं। इसमें आपका पसंदीदा रेस्तरां, पिकनिक स्पॉट शामिल हो सकता है। ऐसे में आप जिस लोकेशन को बार-बार सर्च करते हैं, तो आप गूगल मैप्स में उसे सेव कर सकते हैं।

---विज्ञापन---
  • सबसे पहले अपने Android या iPhone पर Google Maps ऐप खोलें।
  • इसके बाद उस लोकेशन को सर्च करें, जिसे आप सेव करना चाहते हैं।
  • अब लोकेशन के नीचे ‘Save’ बटन पर क्लिक करें।
  • आप Private, Favorites, Want to Go या Travel Plans में से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं और लोकेशन सेव कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – 6000mAh बैटरी और 50MP Selfie कैमरा के साथ Vivo ने लॉन्च किया धमाकेदार फोन, कीमत सिर्फ इतनी

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 17, 2025 03:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें