Google Layoffs Employee Kevin Bourrillion Fired: बीते साल कई बड़े टेक दिग्गजों ने अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था। अब ये छंटनी का दौर 2024 में भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अभी तक गूगल, अमेजन, फ्लिपकार्ट और पेटीएम सहित कई बड़ी कंपनियां हजारों कमर्चारियों को नौकरी से निकाल चुकी हैं। यहां तक कि गूगल ने तो एक झटके में ही सैकड़ों कर्मचारियों को बाय बाय कह दिया है।
अक्सर ऐसा देखा गया है कि नौकरी से निकाले जाने के बाद बहुत से लोग निराश हो जाते हैं और कुछ तो बहुत ज्यादा तनाव में भी आ जाते हैं लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि नौकरी से निकाले जाने के बाद इंसान खुश हो, ऐसा कम ही सुनने को मिलता है।
ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है जिसमें गूगल के एक एक्स एंप्लॉय ने नौकरी से निकाले जाने पर खुशी जाहिर की है। कंपनी में 19 साल तक काम करने वाले Google कर्मचारी केविन बॉरिलियन ने कहा है कि वह इस बदलाव से खुश है। बॉरिलियन पिछले दो दशकों से कंपनी के साथ काम कर रहे थे। वहीं उन्होंने अब Google में अपनी लंबी जर्नी के अंत को X पर शेयर किया है।
ये भी पढ़ें : Social Media जरूरत है या लत?
X पर पोस्ट कर कही ये बातें…
End of an era! After 19 years of working at @Google, with more than 16 of them on the team that I founded, I made the tough decision yesterday morning to finally bite the bullet and find out that I’d been laid off overnight.
— Kevin Bourrillion (@kevinb9n) January 12, 2024
बॉरिलियन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि एक युग का अंत हो गया है, गूगल में 19 साल तक मैंने 16 से ज्यादा टीम्स के साथ काम किया लेकिन कल सुबह मैंने बहुत हार्ड डिसिशन लेना पड़ा। जब मुझे इस बात का पता चला कि मुझे रातों-रात नौकरी से निकाल दिया गया है। हालांकि नौकरी से निकाले जाने के साथ आने वाली चुनौतियों को स्वीकार करते हुए बॉरिलियन ने बड़ा ही पॉजिटिव व्यू पॉइंट रखा।
Layoffs suck, but in my case… it’s fine, because I’ve needed some kind of change in my life for a very long time. And I have no plans to rush into anything else right now. I’ve got too much to do: cycling, reading, restarting my drum lessons, travel, family time. etc. etc.
— Kevin Bourrillion (@kevinb9n) January 12, 2024
जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। साथ ही बॉरिलियन ने अपनी पोस्ट में कहा कि छंटनी बेकार है, लेकिन मेरे मामले में… यह सही है, क्योंकि मुझे लाइफ में बहुत लंबे टाइम से किसी तरह के बदलाव की जरूरत थी और अभी मेरा किसी और काम को करने का कोई प्लान नहीं है। इसके बजाय, बॉरिलियन ने साइकिल चलाना, पढ़ना, ड्रम सीखना फिर से शुरू करना, यात्रा करना और अपने परिवार के साथ समय बिताने जैसी न्यू एक्टिविटी को तलाशने की अपनी उत्सुकता जाहिर की है।