---विज्ञापन---

गैजेट्स

गूगल का बड़ा तोहफा! अब हर कोई मुफ्त में यूज कर सकता है Gemini 2.5

एक ऐसा AI जो सिर्फ जवाब ही नहीं देता बल्कि गहराई से सोचकर बेहतरीन हल निकालता है। गूगल ने अपने सबसे इंटेलिजेंट AI मॉडल Gemini 2.5 Pro को अब फ्री कर दिया है। पहले इसे सिर्फ पेड यूजर्स इस्तेमाल कर सकते थे लेकिन अब हर कोई इसको आजमा सकता है।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Mar 31, 2025 16:54
Google Gemini 2.5
Google Gemini 2.5

एक ऐसा AI जो न सिर्फ सवालों के जवाब दे बल्कि गहराई से सोचकर सबसे बेहतरीन हल निकाले। गूगल ने अपने सबसे इंटेलिजेंट AI मॉडल Gemini 2.5 Pro को अब सभी यूजर्स के लिए फ्री कर दिया है। पहले इसे केवल पेड सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध कराया गया था लेकिन अब हर कोई इसे इस्तेमाल कर सकता है। यह मॉडल पहले से ज्यादा समझदार, तेज और सटीक है जिससे AI की दुनिया में एक नया दौर शुरू हो रहा है। क्या आप इस नए अनुभव के लिए तैयार हैं?

गूगल का नया AI मॉडल Gemini 2.5 Pro

गूगल ने अपने अब तक के सबसे इंटेलिजेंट AI मॉडल Gemini 2.5 Pro (Experimental) को सभी यूजर्स के लिए फ्री में जारी कर दिया है। इस नए मॉडल को पहले केवल Gemini Advanced सब्सक्राइबर्स के लिए ही उपलब्ध कराया गया था, जिसमें यूजर्स को Google One AI Premium प्लान के तहत हर महीने ₹1,950 खर्च करने पड़ते थे। लेकिन अब गूगल ने इसे सभी Gemini यूजर्स के लिए मुफ्त कर दिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल कर सकें। यह मॉडल पहले से ज्यादा एडवांस है और इसमें बेहतर तर्क शक्ति (reasoning), परफॉर्मेंस और सटीकता (accuracy) दी गई है।

---विज्ञापन---

गूगल ने क्यों किया फ्री में रोलआउट?

गूगल ने घोषणा की कि वह Gemini 2.5 Pro को सभी यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध करा रहा है ताकि लोग इसका अनुभव कर सकें। इस मॉडल को 25 मार्च को पेश किया गया था और यह gemini.google.com पर पहले ही जारी किया जा चुका है। जल्द ही इसे Android और iOS ऐप्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। गूगल की टीम ने इसे तेजी से रोलआउट करने का फैसला किया क्योंकि यह अब तक का सबसे एडवांस AI मॉडल है और कंपनी चाहती है कि अधिक से अधिक लोग इसकी क्षमताओं को आजमा सकें।

Gemini 2.5 Pro में क्या है नया?

गूगल का नया AI मॉडल एक “सोचने वाला मॉडल” (Thinking Model) बताया जा रहा है जिसका मतलब है कि यह मुश्किल सवालों को समझकर ज्यादा सही जवाब दे सकता है। यह LMArena लीडरबोर्ड पर नंबर 1 रैंक पर पहुंच गया है जो AI मॉडल्स को इंसानों की पसंद के आधार पर रैंक करता है। गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने भी इस मॉडल की खूबियों की तारीफ की और कहा कि यह AI की दुनिया में एक नया कदम है। उन्होंने बताया कि यह मॉडल Google AI Studio, Gemini ऐप और जल्द ही Vertex AI पर भी इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होगा।

भविष्य में क्या होगा?

गूगल का कहना है कि Gemini 2.5 Pro पहले से ज्यादा तेज और स्मार्ट हो गया है क्योंकि इसमें बेहतर बेस मॉडल और एडवांस ट्रेनिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। गूगल अब अपने आने वाले सभी AI मॉडल्स में इसी “सोचने” की क्षमता को जोड़ने की योजना बना रहा है। इसका मतलब है कि भविष्य में गूगल का AI पहले से भी ज्यादा होशियार और सटीक होगा। इस कदम से गूगल ने AI की दुनिया में एक और बड़ा बदलाव कर दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि AI टेक्नोलॉजी आगे और कितना आगे जा सकती है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Mar 31, 2025 12:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें