---विज्ञापन---

Google Chrome और Edge ब्राउजर यूजर्स सावधान! सरकार ने जारी की चेतावनी!

Google Chrome Microsoft Edge Security Alert: अगर आप भी Google Chrome और Edge ब्राउजर का यूज करते हैं तो अभी सावधान हो जाएं। सरकार ने दोनों ब्राउजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 16, 2023 10:21
Share :
Google Chrome Microsoft Edge Security Alert

Google Chrome Microsoft Edge Security Alert: हाल ही में इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने सैमसंग यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की थी जिसके कुछ ही दिन बाद अब CERT-In ने Google Chrome और Microsoft Edge ब्राउजर में एक बग को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिससे यूजर्स का सेंसिटिव डाटा चोरी हो सकता है। सीईआरटी-इन को इन ब्राउजरों में कुछ खामियां मिलीं हैं जिसका फायदा उठा कर हैकर्स यूजर्स की सेंसिटिव इनफार्मेशन चुरा सकते हैं।

डेस्कटॉप का यूज करने वालों के लिए गूगल क्रोम में Vulnerability note CIVN-2023-0361 और Microsoft Edge ब्राउजर के लिए Vulnerability Note CIVN-2023-0362 में चेतावनी के बारे में विस्तार से बताया गया है। CERT-In ने इस बग को हाई सेवरिटी वाले इशू में लिस्ट किया है और तुरंत अपडेट जारी करने की सलाह दी है। अलर्ट के अनुसार, लिनक्स और मैक पर v120.0.6099.62 से पहले के Google Chrome वर्ज़न और विंडोज़ पर 120.0.6099.62/.63 से पहले के Google Chrome वर्ज़न का यूज करने वाला कोई भी व्यक्ति सिक्योरिटी रिस्क में है। इसी तरह, जो कोई भी 120.0.2210.61 वर्ज़न से पुराने माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर का यूज कर रहा है उसका डाटा भी खतरे में है।

---विज्ञापन---

इस वीडियो से जानें Google Chrome Privacy and Security Settings

---विज्ञापन---

कहां कहां मिला बग?

CERT-In ने जानकारी देते हुए कहा है कि ये खामियां मीडिया स्ट्रीम, साइड पैनल सर्च और मीडिया कैप्चर में फ्री यूज के बाद सामने आई हैं। ऑटोफ़िल और वेब ब्राउजर यूआई में भी बग मिला है। एडवाइजरी में यह भी चेतावनी दी गई है कि कोई भी हैकर इन खामियों का यूज करके आपके Google Chrome और Microsoft Edge ब्राउज़र से सारा डाटा चुरा सकता है।

सैमसंग यूजर्स के लिए भी सरकार ने जारी की थी चेतावनी

इस सप्ताह की शुरुआत में, CERT-In ने सैमसंग मोबाइल फोन यूजर्स के लिए भी एक अलर्ट जारी किया था। जिसमें UI में मौजूद कई खामियों के बारे में विस्तार से बताया गया था। सीईआरटी-इन के Researchers ने सैमसंग प्रोडक्ट्स में कई खामियों की पहचान की थी जिसका यूज करके हैकर्स आपकी सेंसिटिव इनफार्मेशन तक पहुंच सकते हैं साथ ही सिस्टम पर अपनी मर्जी से कोड भी एडिट कर सकते हैं।

इस वीडियो से जानें Chrome Security Features

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 16, 2023 10:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें