---विज्ञापन---

गैजेट्स

गूगल ने Chrome में एड किया Gemini AI, अब ब्राउजर बनेगा और स्मार्ट, यूजर्स को होगा फायदा

गूगल ने Chrome ब्राउजर में Gemini AI जोड़ा है. इससे यूजर्स को वेबपेज समझ में आसानी होगी वहीं टैब भी मैनेज कर सकते हैं, इतना ही नहीं मीटिंग शेड्यूल और यूट्यूब सर्च कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Sep 19, 2025 09:16
google
Photo by Google

Google Chrome added AI Gemini Feature: आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का असर हर जगह दिख रहा है. इसी दौड़ में अब गूगल ने अपने लोकप्रिय ब्राउजर क्रोम (Chrome) में नया AI असिस्टेंट Gemini जोड़ा है. कंपनी का कहना है कि यह फीचर लोगों को वेब से ज्यादा आसानी से सही जानकारी दिलाएगा. OpenAI और Perplexity जैसे AI स्टार्टअप्स से मिल रही कड़ी चुनौती का जवाब देने के लिए गूगल ने यह कदम उठाया है.

क्या करेगा Gemini?

अब क्रोम इस्तेमाल करते समय आप Gemini से सीधे मदद मांग सकते हैं. चाहे आपको किसी वेबपेज का सार समझना हो, कई टैब्स के बीच काम मैनेज करना हो या एक ही टैब पर मीटिंग शेड्यूल करनी हो Gemini सब संभाल लेगा. इतना ही नहीं, आप क्रोम में रहते हुए यूट्यूब वीडियो खोज सकते हैं या गूगल कैलेंडर और मैप्स जैसी सेवाओं का उपयोग भी कर सकते हैं.

---विज्ञापन---

ब्राउजर का बदलता रूप

गूगल का कहना है कि क्रोम सिर्फ तेज और सुरक्षित ब्राउजर ही नहीं रहेगा, बल्कि अब यह आपके काम करने का तरीका भी बदलेगा. कंपनी के CNBC के मुताबिक सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रिक ऑस्टरलोंह ने कहा कि हम ब्राउजर को ऐसे रूप में विकसित कर रहे हैं, जिसकी कल्पना कुछ साल पहले तक संभव नहीं थी.

कॉम्पिटिशन का नया दौर

इंटरनेट ब्राउजर अब AI की असली जंग का मैदान बन गए हैं. इसी वजह से OpenAI, Anthropic और Perplexity जैसी कंपनियां भी अपने-अपने AI ब्राउज़र ला रही हैं. उदाहरण के लिए, OpenAI ने Operator नामक एजेंट लॉन्च किया है जो ब्राउज़र के जरिए काम पूरे कर सकता है. वहीं, Anthropic ने Claude AI पर आधारित ब्राउज़र एजेंट लॉन्च किया है और Perplexity ने Comet नाम का ब्राउजर उतारा है.

ये भी पढ़ें- Google Gemini Nano Banana: फोटो से 3D मॉडल बनाने का नया AI टूल

क्रोम का नया AI मोड

गूगल ने क्रोम के एड्रेस बार में भी बदलाव किए हैं. अब इसमें AI मोड मिलेगा, जहां आप टफ और कई हिस्सों वाले सवाल सीधे सर्च बार से पूछ सकते हैं. इसके बाद आप फॉलो-अप क्वेश्चन भी कर सकते हैं और संबंधित वेब लिंक के जरिए और जानकारी पा सकते हैं.

मोबाइल और वर्कस्पेस में भी सुविधा

अभी यह फीचर अमेरिका में मैक और विंडोज यूज़र्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही यह एंड्रॉयड और iOS मोबाइल यूजर्स के लिए भी आ जाएगा. इसका मतलब है कि चलते-फिरते भी आप वेबपेज का सारांश, सवाल-जवाब और दूसरी जानकारी हासिल कर पाएंगे. साथ ही, गूगल वर्कस्पेस यूज़र्स को इसमें एंटरप्राइज-ग्रेड डेटा प्रोटेक्शन भी मिलेगा.

एजेंटिक AI

गूगल ने बताया कि आने वाले महीनों में Gemini एजेंटिक AI की मदद से और भी स्मार्ट हो जाएगा. इसका मतलब है कि आप इससे हेयरकट बुक करने या साप्ताहिक किराने का सामान मंगवाने जैसे काम भी करवा सकेंगे. पहले यह सुविधा गूगल के आंतरिक प्रोजेक्ट Mariner का हिस्सा थी, जिसे कर्मचारियों ने खूब पसंद किया था.

First published on: Sep 19, 2025 09:13 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.