Google Chrome Browser Extensions Hacked: अगर आप भी Google Chrome ब्राउजर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं। दरअसल, हाल ही में एक बड़े साइबर अटैक के तहत कई क्रोम ब्राउजर एक्सटेंशन में हैकर्स ने डेंजरस कोड डालें हैं। कहा जा रहा है कि ये कोड्स ब्राउजर की कुकीज और लॉगिन डिटेल्स चुराने के लिए डिजाइन किए गए हैं। साइबर सुरक्षा कंपनी साइबरहेवन ने खुद इसकी जानकारी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि ये अटैक खास तौर से सोशल मीडिया विज्ञापन और एआई प्लेटफॉर्म्स को नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया था।
कैसे हुई इस साइबर अटैक शुरुआत?
रिपोर्ट में बताया गया है कि हमले की शुरुआत फिशिंग ईमेल से होती है, जिसने फेसबुक एड्स अकाउंट को टारगेट किया। इन कोड्स को हैकर्स ने एक्सटेंशनों जैसे इंटर्नक्स्ट VPN, VPNCity, Uvoice, और ParrotTalks में ऐड किया। साइबरहेवन ने बताया कि उनके डेटा सिक्योरिटी एक्सटेंशन वर्जन 24.10.4 में यह कोड 24 दिसंबर की रात 8:32 बजे डाला गया था। हालांकि, कंपनी ने इसे अगले दिन तक फिक्स कर दिया। लेकिन अभी आपको एक छोटा सा काम करना होगा नहीं तो आपका डेटा खतरे में आ सकता है…
Our team has confirmed a malicious cyberattack that occurred on Christmas Eve, affecting Cyberhaven’s Chrome extension. Here’s our post about the incident and the steps we’re taking: https://t.co/VTBC73eWda
Our security team is available 24/7 to assist affected customers and…
---विज्ञापन---— Cyberhaven (@CyberhavenInc) December 27, 2024
अभी कर लें ये एक काम…
साइबरहेवन का कहना है कि इस खतरे से बचने के लिए आपको अपना ब्राउजर अपडेट करना होगा। साथ ही साइबर सुरक्षा कंपनी ने सलाह दी है कि यूजर्स अपने लॉग्स की जांच करें, Suspicious activities पर ध्यान दें और वीक पासवर्ड को अभी बदल लें। कंपनी ने ग्राहकों को इस खतरे के बारे में तुरंत ईमेल के जरिए जानकारी दी।
आ रहा है ये खास AI टूल
इसी बीच गूगल एक खास AI टूल भी लाने की तैयारी कर रहा है। जो स्कैम और फर्जी वेबसाइटों की मिनटों में पोल खोल देगा। इसके लिए गूगल Artificial Intelligence यानी AI का यूज करेगा। इसकी जानकारी हाल ही में जाने-माने टिपस्टर Leopova64 द्वारा X पर दी गई थी। अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सिस्टम पर आपको Chrome Canary इंस्टॉल करना होगा।
ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy S25 सीरीज के लॉन्च से पहले सस्ते हो गए ये 5 स्मार्टफोन, फटाफट देखें बेस्ट डील्स