---विज्ञापन---

गैजेट्स

दवाइयों का खर्च 80% तक घटाना है? बस इस सरकारी ऐप को कर लें डाउनलोड

महंगी दवाइयों से परेशान हैं? अब वही दवाएं 80% तक सस्ती मिल सकती हैं. सरकार का ये ऐप आपको ब्रांडेड दवाओं के सस्ते और भरोसेमंद जेनेरिक विकल्प दिखाता है. बस कुछ टैप में दवा खोजिए, नजदीकी स्टोर ढूंढिए और इलाज का खर्च आधा से भी कम कर दीजिए.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Jan 28, 2026 14:19
इस सरकारी ऐप को कर लें डाउनलोड. (Photo-AI)

महंगी दवाइयों की वजह से इलाज का खर्च आज हर परिवार के लिए बड़ी चिंता बन गया है. खासकर तब, जब डॉक्टर ब्रांडेड दवाइयां लिखते हैं और जेब पर सीधा असर पड़ता है. लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि वही दवाएं, उसी क्वालिटी के साथ, बेहद कम कीमत में भी मिल सकती हैं. सरकार के जनऔषधि सुगम मोबाइल ऐप की मदद से अब आप दवाइयों पर 80 फीसदी तक की बचत कर सकते हैं, वो भी बिना क्वालिटी से समझौता किए.

अक्सर मरीज ब्रांडेड दवाओं के लिए ज्यादा पैसे चुका देते हैं, जबकि उन्हीं दवाओं के सुरक्षित और सरकारी तौर पर मंजूर जेनेरिक विकल्प बाजार में मौजूद होते हैं. जानकारी की कमी और सही विकल्प न मिलने की वजह से लोग बेवजह महंगा इलाज करवाने को मजबूर हो जाते हैं.

---विज्ञापन---

जनऔषधि सुगम ऐप क्या करता है?

जनऔषधि सुगम ऐप मरीजों को यह जानने में मदद करता है कि उनकी लिखी गई ब्रांडेड दवा का सस्ता जेनेरिक विकल्प क्या है. साथ ही, यह ऐप नजदीकी प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र की जानकारी भी देता है, जहां ये दवाएं आसानी से उपलब्ध होती हैं.

इससे आपको क्या फायदा होगा?

---विज्ञापन---

इस ऐप के जरिए आप दवाओं की कीमत की तुलना कर सकते हैं और देख सकते हैं कि जेनेरिक दवा कितनी सस्ती है. कई मामलों में कीमत 60 से 80 फीसदी तक कम होती है, जिससे लंबे इलाज में बड़ी रकम बचाई जा सकती है.

जनऔषधि सुगम ऐप कैसे इस्तेमाल करें (स्टेप-बाय-स्टेप गाइड)

• सबसे पहले अपने मोबाइल में जनऔषधि सुगम ऐप डाउनलोड करें, यह Android और iOS दोनों पर उपलब्ध है
• ऐप खोलकर अपनी पर्ची में लिखी ब्रांडेड दवा का नाम या उसका साल्ट/मॉलिक्यूल नाम सर्च करें
• स्क्रीन पर उसी दवा का जनऔषधि जेनेरिक विकल्प दिख जाएगा, जिसकी कीमत काफी कम होगी
• “Locate Store” विकल्प पर जाकर अपने नजदीकी प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र की लोकेशन देखें
• दवा खरीदने से पहले ऐप के “Medicine Lab Test” सेक्शन में जाकर उस बैच की क्वालिटी रिपोर्ट भी चेक कर सकते हैं

क्वालिटी को लेकर भरोसा क्यों करें?

जनऔषधि की दवाएं सरकारी मानकों पर खरी उतरती हैं और नियमित लैब टेस्टिंग से गुजरती हैं. ऐप में उपलब्ध रिपोर्ट्स से मरीज खुद भी दवा की गुणवत्ता की पुष्टि कर सकता है, जिससे भरोसा और पारदर्शिता बनी रहती है.

कम खर्च में बेहतर इलाज की ओर कदम

अगर आप चाहते हैं कि इलाज का खर्च कम हो और दवाइयों पर बेवजह पैसे न जाएं, तो जनऔषधि सुगम ऐप आपके लिए एक आसान और भरोसेमंद समाधान हो सकता है. थोड़ी सी जानकारी और सही ऐप के इस्तेमाल से आपका मेडिकल बजट काफी हद तक हल्का हो सकता है.

ये भी पढ़ें- ATM से पैसे कट गए लेकिन नहीं मिला कैश…घबराएं नहीं, यहां जानिए RBI के नियम और समाधान

First published on: Jan 28, 2026 02:19 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.