---विज्ञापन---

गैजेट्स

हर महीने की बचत अब होगी आसान! ये 5 फ्री Apps रोज का खर्च घटाने में करेंगे मदद

रोजमर्रा के खर्चों पर नजर रखना कई बार मुश्किल हो जाता है. छोटी-छोटी खरीदारी, ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन और अचानक किए गए खर्च अक्सर जेब पर ज्यादा बोझ डाल देते हैं. लेकिन अच्छी बात यह है कि अब आपका स्मार्टफोन ही आपकी सेविंग्स का साथी बन सकता है.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Nov 10, 2025 17:24
Apps
ऐप्स से बचेंगे पैसे. (Photo- News24 GFX)

Apps To Save Money: रोजमर्रा के खर्चों पर नजर रखना कई बार मुश्किल हो जाता है. छोटी-छोटी खरीदारी, ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन और अचानक किए गए खर्च अक्सर जेब पर ज्यादा बोझ डाल देते हैं. लेकिन अच्छी बात यह है कि अब आपका स्मार्टफोन ही आपकी सेविंग्स का साथी बन सकता है. गूगल प्ले स्टोर पर कुछ ऐसे फ्री ऐप्स मौजूद हैं, जो आपके खर्चों को ट्रैक करने, बजट बनाने और पैसे बचाने में मदद करते हैं. आइए जानते हैं ऐसे 5 बेहतरीन एंड्रॉइड ऐप्स के बारे में.

1. Upside- रोजमर्रा की खरीद पर कैशबैक कमाएं

 Upside ऐप रेस्तरां, पेट्रोल पंप और ग्रॉसरी स्टोर्स पर खर्च किए गए पैसों पर कैशबैक देता है. यह ऐप 1 लाख से ज्यादा ब्रांड्स जैसे Shell, KFC और Taco Bell के साथ काम करता है. बस ऑफर सिलेक्ट करें, कार्ड से पेमेंट करें और रसीद अपलोड करें. कुछ समय बाद कैशबैक आपके अकाउंट में आ जाता है. चाहें तो इसे बैंक ट्रांसफर या गिफ्ट कार्ड के रूप में भी ले सकते हैं.

---विज्ञापन---

2. PocketGuard- सभी खर्च एक जगह ट्रैक करें

PocketGuard आपकी बैंक, क्रेडिट कार्ड और इन्वेस्टमेंट डिटेल्स को एक जगह दिखाता है. यह ऐप ऑटोमैटिकली खर्चों को कैटेगरी में बांटता है और बेकार सब्सक्रिप्शन को पहचानकर रद्द करने की सलाह देता है. इसका खास फीचर “In My Pocket” बताता है कि सारे बिल और सेविंग के बाद आपके पास कितना पैसा बचा है.

3. Rocket Money- सब्सक्रिप्शन ट्रैक करें और सेव करें

Rocket Money (पहले Truebill के नाम से जाना जाता था) उन सब्सक्रिप्शन को ट्रैक करता है जो अक्सर हमारी नजर से छूट जाते हैं. यह खर्चों की डिटेल, बैंक ट्रांजैक्शन और रीकरिंग पेमेंट्स को ऑटोमैटिकली पहचान लेता है. पेड वर्जन में बिल नेगोशिएशन और ऑटो कैंसिलेशन जैसी सर्विस भी मिलती है.

---विज्ञापन---

4. AndroMoney- आसान खर्च रिकॉर्डिंग ऐप

अगर आप हर खर्च का रिकॉर्ड रखना चाहते हैं तो AndroMoney एक शानदार विकल्प है. इसका इंटरफेस साफ-सुथरा है, और इसमें आप बजट सेट कर सकते हैं, ग्राफ़ के जरिए खर्चों का एनालिसिस कर सकते हैं और डाटा को क्लाउड में बैकअप भी रख सकते हैं. iOS और वेब वर्जन होने की वजह से यह मल्टी-डिवाइस सपोर्ट भी देता है.

5. Meow Money Manager- मजेदार और आसान बजट ट्रैकिंग

Meow Money Manager उन लोगों के लिए है जिन्हें मैनुअल ट्रैकिंग पसंद है. इसमें 200 से ज्यादा आइकॉन हैं जिनसे आप अपने खर्चों को कैटेगराइज कर सकते हैं- जैसे फूड, ट्रैवल, या एंटरटेनमेंट. यह ऐप रिपोर्ट्स दिखाता है और बायोमेट्रिक लॉक और क्लाउड बैकअप की सुविधा भी देता है. इसका इंटरफेस हल्का-फुल्का और देखने में अट्रैक्टिव है.

अगर आप हर महीने का बजट बेलेंस्ड रखना चाहते हैं, तो ये ऐप्स आपके लिए बेहद मददगार साबित हो सकते हैं. बस सही ऐप चुनें, अपने खर्चों को ट्रैक करें और बचत की दिशा में एक स्मार्ट कदम बढ़ाएं.

ये भी पढ़ें- Delhi की जहरीली हवा का इलाज! Dyson के ये नए स्मार्ट टू इन वन एयर प्यूरिफायर देंगे हेल्दी ब्रीदिंग, इतनी है कीमत

First published on: Nov 10, 2025 05:24 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.